इंदौर, ऑनलाइन गेमिंग और महंगे शौक से कर्ज में डूबा युवक पिछले कुछ समय से ग्रामीण इलाके में महिलाओं के गले से जेवरात उड़ा रहा था। पकड़ा न जाए इसलिए वारदात के समय सिर पर हेलमेट पहनता। कनाडि़या पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है।
जोन-2 एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी कविता पति विजय सिंह पटेल निवासी ग्राम फली, खुडै़ल ने थाने पर केस दर्ज कराया था। 2 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने उनके गले से झपट्टा मार हार उड़ाया था। टीआह सहर्ष यादव की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विरेंद्र पिता राम सिंह चौहान निवासी खुडै़ल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में इस तरह की 2 वारदात कर चुका है। वह ऑनलाइन गेम, शराब सेवन, महंगे मोबाइल चलाने का शौक रखता है। ऑनलाइन गेमिंग और शौक पूरा करने के चक्कर में कर्ज में डूब गया था। इस वजह से वह मुंह पर कपड़ा बांध वारदात करने लगा। बाइक पर चलाते वक्त वह हेलमेट का इस्तेमाल करता। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे स्थान को चिन्हित करता जहां पर शादी समारोह हो।
Source link
#ऑनलइन #गमग #महग #शक #स #करज #म #डब #यवक #न #महल #क #गल #स #झपट #हर #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/online-gaming-a-young-man-who-was-in-debt-due-to-his-expensive-hobby-snatched-the-necklace-from-the-womans-neck-19448515