0

ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 लोग पकड़ाए: 38 मोबाइल जब्त, साइबर फ्रॉड करने करते थे इस्तेमाल – Panna News

चोरी के 4 आरोपी यूपी के चित्रकूट से गिरफ्तार।

पन्ना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने नगदी, बैंक जाम सहित 7 लाख 10 हजार का सामान बरामद किया है। ये आरोपी चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में

.

जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि मेरा मोबाइल 15 सिंतबर को सब्जी मार्केट मे गुम हो गया था। जिसमें डली सिम के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति के ने मेरे अकाउंट से 3 लाख 48 हजार रुपए निकाल लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।

यूपी के चित्रकूट से पुलिस ने इन्हें पकड़ा

मोनू पिता सतीश कुमार महतो।

ओम कुमार पिता धर्मवीर हरिजन।

सुनील पिता पिता गोविन्द चोधरी।

अमजद पिता मोहम्मद नकीम।

ये आरोपी ट्रेन में भीड़ वाली जगह से मोबाइल चोरी करते थे। फिर सिम से UPI के माध्यम से फर्जी खातों मे ट्रांजैक्शन करके कैश निकालकर आपस मे बांट लेते थे।

Source link
#ऑनलइन #ठग #करन #वल #लग #पकड़ए #मबइल #जबत #सइबर #फरड #करन #करत #थ #इसतमल #Panna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/panna/news/4-people-involved-in-online-fraud-arrested-133882992.html