रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा की साइबर सेल पुलिस की तत्परता से एक पीड़ित को उससे ठगे गए रुपये 12 दिनों में अकाउंट में वापस मिल गए। जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे मामले में फंसाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। साइबर ठगों ने 27 अगस्त को पीड़ित के अकाउंट से 5.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये गये थे।
पीड़ित ने अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज कराई। साइबर क्राइम टीम ने उस अकाउंट को फ्रीज करवाया, जिसमें पैसे ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद 12 दिनों के अंदर पूरा पैसा पीड़ित को मिल गया।
आसान है ऑनलाइन कंप्लेंट करना
साइबर फ्रॉड की ऑनलाइन कंप्लेंट करना बहुत आसान है। https://cybercrime.gov.in/ पोर्टल पर जाकर शिकायत दी जा सकती है। पहली बार कंप्लेंट के लिए कुछ डिटेल्स देनी होती हैं जैसे- मोबाइल नंबर, ईमेल। पोर्टल के जरिए देशभर के सभी नागरिक अपनी कंप्लेंट दे सकते हैं।
इन नियमों का पालन करना जरूरी
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते समय घटना का दिन और समय बताएं।
- अपनी कंप्लेंट 200 कैरेक्टर्स में टाइप करें और कोई स्पेशल कैरेक्टर टाइप ना करें।
- सबूत के तौर पर अपनी आइडेंटिटी जैसे- वोटर आईडी, आधार कार्ड अपलोड करें।
- फाइनेंशल फ्रॉड के केस में बैंक डिटेल और फ्रॉड अमाउंट की डिटेल भी देनी होती है।
- जिस वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल से फ्रॉड हुआ, उसकी जानकारी भी दें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#ऑनलइन #फरड #क #शकयत #इस #परटल #पर #कर #ऑनलइन #शखस #क #वपस #मल #लख #रपय
https://hindi.gadgets360.com/social/how-to-file-online-cyber-fraud-complaint-online-ncrp-portal-details-news-6817453