0

ऑपरेशन के लिए खुद के मेडिकल से मंगवाई सामग्री: अशोकनगर जिला अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत का VIDEO रिकॉर्ड कर अटेंडर ने कलेक्टर को सौंपा – Ashoknagar News

अशोकनगर का जिला अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर ने खुद के मेडिकल से सामग्री मंगवा ली, मरीज के अटेंडर ने चालाकी से डॉक्टर से बातचीत करने सहित मेडिकल तक पैसे देने का वीडियो बना लिया, जिसके बाद

.

शिकायत मिलने के बाद अपर कलेक्टर मुकेश शर्मा, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी, एसडीओपी विवेक शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर डीके भार्गव और मरीज के अटेंडर के साथ बैठकर लंबी चर्चा की।

मरीज के अटेंडर सीताराम ने बताया कि मेरे छोटे भाई की पत्नी गंगाबाई जाटव को अस्पताल में भर्ती किया है अभी, हम आवरी गांव की रहने वाले हैं। 8 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी, पथरी का ऑपरेशन होना था। पहले डॉक्टर ने 5 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन आज 2 हजार रुपए में ऑपरेशन की बात हुई थी। डॉक्टर ने कहा था सामान आएगा। उसी के पैसे दिए थे, जिसकी कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है।

पढ़िए- बातचीत के महत्वपूर्ण अंश, जो वीडियो में रिकॉर्ड हुए। डॉक्टर- नली डली है, सामान मेडिकल से आया है, बता दूं, ठीक है। अटेंडर- पैसे का क्या करना है? डॉक्टर- बता दूंगा, लड़का आएगा ले जाएगा। अटेंडर- मेरी भैंस बंधी हुई है, जाना है, पैसे कहां देना है। डॉक्टर- मैं बताता हूं, आइडिया ऑफिस के पास देना है। इसके बाद डॉक्टर कहते हैं, मैं बाद में बताता हूं, अभी ऑपरेशन में जाना है, फिर ऑपरेशन थिएटर में चले गए।

इसके बाद अटेंडर मेडिकल पर पैसे देने के लिए निकल गया। मेडिकल पर पहुंचकर अटेंडर बोला- डॉक्टर विकास सिंह ने भेजा है पैसे देने हैं। मेडिकल संचालक- मरीज का नाम क्या है? अटेंडर- गंगाबाई जाटव मेडिकल संचालक- कहां रहते हो? अटेंडर- आवरी, डॉक्टर साहब ने कहा था मेडिकल पर पैसे दे देना, कुछ कम कर लेना। मेडिकल संचालक- सामान के हैं? अटेंडर- सामान कहां है? कम कर लो। मेडिकल संचालक- मंगवाया है, सामान जाएगा। अटेंडर- ऑपरेशन तो हो गया। मेडिकल संचालक- दिया था इसके बाद अटेंडर 100-100 के 20 नोट गिनकर मेडिकल संचालक को दे देता है, साथ ही कहता है आपकी मर्जी से कम कर दो। मेडिकल संचालक- मैं नहीं कर सकता।

सिविल सर्जन बोले- मैं कुछ नहीं कह सकता मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर डी के भार्गव ने बताया कि इस मामले में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। अधिकारी आए हैं, जांच कर रहे हैं। अगर कुछ होगा तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।

#ऑपरशन #क #लए #खद #क #मडकल #स #मगवई #समगर #अशकनगर #जल #असपतल #क #डकटर #स #बतचत #क #VIDEO #रकरड #कर #अटडर #न #कलकटर #क #सप #Ashoknagar #News
#ऑपरशन #क #लए #खद #क #मडकल #स #मगवई #समगर #अशकनगर #जल #असपतल #क #डकटर #स #बतचत #क #VIDEO #रकरड #कर #अटडर #न #कलकटर #क #सप #Ashoknagar #News

Source link