0

ऑयल चुराने वाला गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख का माल बरामद: गुजरात के गोधरा से पुलिस बड़वानी लाई, 15 दिन पहले की थी वारदात – Barwani News

जिले के खेतिया थाना अंतर्गत ग्राम निसरपुर में खड़े ट्रक से चोरी हुए विडोल कंपनी के ऑयल मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गुजरात के गोधरा से पकड़कर लाई है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया साढ़े चार लाख रुपए का ऑयल भी बरामद किया गया है।

.

7 दिसंबर की रात को की थी वारदात

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर की रात ग्राम निसरपुर रोड पर खड़े एक ट्रक से अज्ञात व्यक्तियों ने तिरपाल काटकर विडोल ऑयल के 293 बॉक्स चोरी कर लिए थे।

थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक सुरेंद्र कनेश ने घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त जानकारी के आधार पर गुजरात के गोधरा में आरोपी यमान पिता आसिफ समोल (23) निवासी हाफिज प्लाट, वेजलपुर रोड गोधरा जिला पंचमहाल गुजरात को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपी को गुजरात से पकड़कर बड़वानी लाई है।

गिरफ्तार आरोपी यमान के कब्जे से चोरी की सामग्री में से कुल 160 बॉक्स बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 4.50 लाख रुपए है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस मामले में चोरी की शेष सामग्री और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। उक्त कार्रवाई में खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश, उपनिरीक्षक कमल किशोर चौहान, विजय भवेल, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल, लीलाशंकर पाटीदार, साइबर टीम के उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल, आरक्षक मडिया डाबर का सहयोग रहा।

#ऑयल #चरन #वल #गरफतर #सढ #लख #क #मल #बरमद #गजरत #क #गधर #स #पलस #बडवन #लई #दन #पहल #क #थ #वरदत #Barwani #News
#ऑयल #चरन #वल #गरफतर #सढ #लख #क #मल #बरमद #गजरत #क #गधर #स #पलस #बडवन #लई #दन #पहल #क #थ #वरदत #Barwani #News

Source link