प्रदेश में ब्रेन डेड व्यक्ति के ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद उसकी देह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। देहदान करने वालों के परिवार को राजकीय सम्मान मिलेगा। अंगदान करने वाले परिवारों को 15 अगस्त और 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, यदि अंगदान करने
.
मुख्यमंत्री ने राज्य में अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसप्लांट की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। एम्स भोपाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर हार्ट ट्रांसप्लांट को आयुष्मान योजना में जोड़ने का सुझाव दिया है।
एम्स में पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, मरीज से मिले सीएम
एम्स भोपाल में राज्य का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सफल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने हार्ट ट्रांसप्लांट से ठीक हुए मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की। 23 जनवरी को दिनेश का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था। पिछले दो साल से उनका हार्ट सिर्फ 20% काम कर रहा था। ट्रांसप्लांट के बाद अब वे स्वस्थ हैं। उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
जीएमसी में ऑर्गन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट बनेगा… राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में (जीएमसी) में ऑर्गन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट बनेगा। यहां रिसर्च और डेटा कलेक्शन होगा। मेडिकल छात्रों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
#ऑरगन #डनशन #क #बद #दह #क #दय #जएग #गरड #ऑफ #ऑनर #Bhopal #News
#ऑरगन #डनशन #क #बद #दह #क #दय #जएग #गरड #ऑफ #ऑनर #Bhopal #News
Source link