0

ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर हमदान बल्लान पर हमला: सिर पर गहरी चोट आई, लापता; साथी डायरेक्टर बोले- ये फिल्म बनाने की सजा, ऑस्कर से लौटने पर कई हमले हुए

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्कर 2025 में डॉक्यूमेंट्री फिल्म नो अदर लैंड के लिए ऑस्कर जीतने वाले फिल्ममेकर हमदान बल्लाल पर हाल ही में दर्जनों इजराइली प्रवासियों ने हमला कर दिया। घर में हुए हमले में फिल्ममेकर को कई चोटें आईं और उनका काफी खून बह गया। दावा किया जा रहा है कि इजराइली सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है, हालांकि हमले के समय हमदान के साथ मौजूद डायरेक्टर बेसल आंद्रे की मानें तो वो लापता हैं और उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है।

डायरेक्टर बेसल आंद्रे ने एपी को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो लोग वेस्ट बैंक में हमदान के घर में थे, तभी वहां दो दर्जन से ज्यादा नकाबपोश लोग आ गए। उनके पास बंदूकें थीं और उन्होंने पूरे गांव पर हमला कर दिया।

डायरेक्टर बेसल आंद्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी घटना का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, मैं करम और हमदान के सात साल के बेटे के साथ वहीं खड़ा था, जहां हमदान के घर में उनका खून पड़ा था और जहां उन पर हमला हुआ। हमदान, नो अदर लैंड के 4 को-डायरेक्टर्स में से हैं, जो अब भी मिसिंग हैं। सोल्जर उन्हें ले गए हैं, वो जख्मी थे उनका खून बह रहा था। इस तरह वो लोग मासाफर याट्टा एरिया को मिटा देंगे।

सेंटर फॉर ज्यूइश नॉन वायलेंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि इजराइली प्रवासियों ने मासाफर याट्टा के सुसिया गांव में हमला किया और वहां मौजूद संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। हमले में हमदान बल्लाल के सिर से खून बहने लगा और उनके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। इसी समय इजराइली सेना पहुंच गई और उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया गया। अब उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है।

इजराइली सेना का दावा- सेना पर पत्थर फेंकने वाले को गिरफ्तार किया है

इजराइली सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने सेना पर पत्थर फेंकने के संदेह में तीन फिलिस्तीनियों और हिंसा में शामिल एक इजराइली नागरिक को हिरासत में लिया है। सेना ने उनमें से कुछ लोगों को इजराइली पुलिस को सौंपा दिया है वहीं एक नागरिक को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया है। हालांकि घटना में मौजूद लोगों ने सेना के इस दावे का खंडन किया है।

डायरेक्टर बोले- ये फिल्म बनाने की सजा है

बेसल आंद्रे ने एपी को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जब से वो लोग ऑस्कर सेरेमनी से लौटे हैं, तब से ही उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ये फिल्म बनाने के लिए हमसे बदला लेने जैसा है। बताते चलें कि ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म नो अदर लैंड इजराइल-फिलिस्तीन कनफ्लिक्ट पर बनी है। फिल्म में वेस्ट बैंक के बिगड़े माहौल को भी दिखाया गया है। इसी जगह अब फिल्ममेकर पर हमला हुआ है।

Source link
#ऑसकर #वनग #फलममकर #हमदन #बललन #पर #हमल #सर #पर #गहर #चट #आई #लपत #सथ #डयरकटर #बल #य #फलम #बनन #क #सज #ऑसकर #स #लटन #पर #कई #हमल #हए
2025-03-25 06:54:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Foscar-winning-filmmaker-hamdan-ballan-attacked-by-israili-settlers-is-now-missing-134705843.html