- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- 5 Indian Films Shortlisted Including Bobby Deol’s Kanguva, Swatantra Veer Savarkar, Missing Ladies Out Of Oscar Race
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। 232 फिल्मों की इस लिस्ट में भारत की 5 फिल्में शामिल हैं। 232 में से 207 फिल्में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं। भारत की तरफ से शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं।
वोटिंग के आधार पर फिल्मों को मिलेगा फाइनल नॉमिनेशन
शॉर्टलिस्ट की गईं सभी 232 फिल्मों के बीच वोटिंग की जाएगी, जिसके बाद इन्हें ऑस्कर 2025 में फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। वोटिंग 8 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर द्वारा नॉमिनेट हुईं फिल्मों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को भी ऑस्कर भेजा गया था, हालांकि फाइनल शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की लिस्ट से इस फिल्म को बाहर कर दिया गया है।
बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हुई, लेकिन ऑस्कर पहुंची कांगुवा
350 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार हुई फिल्म कांगुवा ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में करीब 100 करोड़ की कमाई ही कर सकी। फिल्म में सूर्या, दिशा पाटनी, बॉबी देओल अहम किरदारों में थे। थिएटर रिलीज के बाद फिल्म को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था।
ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला ने लिस्ट के साथ ही कांगुवा के शॉर्टलिस्ट होने की अनाउंसमेंट की है।
रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर रेस में
22 मार्च 2024 को रिलीज हुई रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी में बनी ये फिल्म कई कारणों से विवादों में रही थी।
गोल्डन ग्लोब से चूकी, लेकिन ऑस्कर पहुंची ऑल वी इमेजिन एज लाइट
हाल ही में पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट गोल्डन ग्लोब में बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। हालांकि ये फिल्म अवॉर्ड जीतने में चूक गई थी। अब इस फिल्म को ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे पहले फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिल चुका है।
मार्च में होगा ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन
97वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च को होगा। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिलिस में होगा। बताते चलें कि बीते साल सिलियन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड समेत 7 अवॉर्ड जीते थे। हालांकि भारत की कोई भी फिल्म ऑस्कर 2024 में खरी नहीं उतरी थी।
ऑस्कर सेरेमनी आज:डॉग था सबसे पहले अवॉर्ड का दावेदार, सीक्रेट जगह ब्रीफकेस में छिपाकर रखे जाते हैं विनर्स के नाम
ऑस्कर का 96 साल पुराना इतिहास काफी दिलचस्प है। क्या आप जानते हैं कि 1929 में पहले एकेडमी अवॉर्ड में ज्यूरी किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक डॉग को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देना चाहती थी। आगे पढ़िए…
Source link
#ऑसकर #भरत #क #फलम #शरटलसट #इसम #बब #दओल #क #कगव #और #सवततरय #वर #सवरकर #शमल #लपत #लडज #रस #स #बहर
2025-01-08 05:57:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2F5-indian-films-shortlisted-including-bobby-deols-kanguva-swatantra-veer-savarkar-missing-ladies-out-of-oscar-race-134257421.html