0

ऑस्कर 2025 सेरेमनी: फ्रेंच फिल्म एमीलिया पेरेज को मिले सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा भी ऑस्कर रेस में

लॉस एंजिलिस14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। इस साल भारत की किसी भी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिल सका है, हालांकि प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में फाइनल नॉमिनेशन मिला है। इस साल प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर के रेड कार्पेट पर पहुंच सकती हैं।

क्या टाइटैनिक का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी एमीलिया पेरेज?

फ्रेंच फिल्म एमीलिया पेरेज को सबसे ज्यादा 13 और हॉलीवुड फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 10 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। एमीलिया पेरेज 11 से ज्यादा अवॉर्ड जीतती है तो ये ऑस्कर इतिहास की सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने वाली फिल्म बन जाएगी।

96 साल में सिर्फ 4 भारतीय फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में फाइनल नॉमिनेशन मिला

1929 में शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड में 1957 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी शुरू की गई थी। इस कैटेगरी में दुनियाभर के सभी देश अपनी-अपनी फिल्म भेजने लगे। ऐसे में 1957 में पहली बार भारत से महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ को ऑस्कर भेजा गया था। फिल्म सिर्फ 1 वोट से हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट्स ऑफ कैबीरिया’ से पीछे रह गई।

इसके बाद बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’, 2003 में ‘लगान’ और 2004 में मराठी फिल्म ‘श्वास’ को फाइनल नॉमिनेशन मिला, लेकिन तीनों ही फिल्में अवॉर्ड नहीं जीत सकीं।

2023 में नाटू-नाटू को मिला था ऑस्कर

2024 से ‘टू किल ए टाइगर’ फिल्म को बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में फाइनल नॉमिनेशन मिला था, लेकिन फिल्म जीत नहीं सकी। 2023 में फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एमएम कीरवानी (म्यूजिक) और चंद्रबोस (लिरिक्स) ने अवॉर्ड हासिल किया था।

2025 में इन फिल्मों और कलाकारों को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन-

ऑस्कर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

55 ऑस्कर ट्रॉफी से भरा ट्रक हुआ था चोरी:कचरे में मिलीं 52 ट्रॉफी, विल स्मिथ ने होस्ट को मारा थप्पड़, जानें विवादित किस्से

हॉलीवुड स्टूडियो MGM के प्रमुख लुइस बी मेयर ने ऑस्कर अवॉर्ड की नींव रखी। उन्होंने फिल्म जगत के काम की सराहना के लिए 1927 में इस अवॉर्ड को शुरू करने के लिए एक कमेटी बनाई थी। 2 साल की तैयारियों के बाद 1929 में लॉस एंजिलिस में 270 लोगों की मौजूदगी में पहली ऑस्कर सेरेमनी हुई, जो 15 मिनट चली थी। 1939 में एकेडमी अवॉर्ड का नाम ऑस्कर कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#ऑसकर #सरमन #फरच #फलम #एमलय #परज #क #मल #सबस #जयद #नमनशन #परयक #चपड #क #फलम #अनज #भ #ऑसकर #रस #म
2025-03-02 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Foscars-2025-winners-list-live-updates-priyanka-chopra-anuja-veer-savarkar-134562436.html