0

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच को झटका, पहला सेट हारते ही रिटायर…

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच को झटका, पहला सेट हारते ही रिटायर…

Last Updated:

नोवाक जोकोविच चोट के बाद अलेक्जेंडर ज़ेवरेव के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गए. इस हार के बाद उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है.

नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली हार.

 नई दिल्ली. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) चोट के बाद अलेक्जेंडर ज़ेवरेव के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद सेमीफाइनल से बाहर हो गए. यह मैच काफ़ी रोमांचक रहा क्योंकि पहले सेट में जोकोविच ज़्यादातर बढ़त में थे. लेकिन ज़ेवरेव ने पलटवार किया. इस जर्मन खिलाड़ी ने रॉड लेवर एरिना में 7-6 (7-5) से पहला सेट जीत लिया.

इसके बाद जोकोविच ने प्रतियोगिता से बाहर होने का फ़ैसला किया. इसके साथ ही ज़ेवरेव 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंच गए. जो रविवार, 26 जनवरी को होने वाला है.सर्बियाई खिलाड़ी ने कार्लोस अल्काराज़ के खिलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल में पैर में चोट की शिकायत की, लेकिन वह ठीक हो गए थे और एक सेट से पिछड़ने के बावजूद मैच जीत गए थे.

उन्होंने शुरुआती सेट के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया. जिसकी आलोचना भी हुई क्योंकि कई टेनिस दिग्गजों ने इसे जोकोविच की रणनीति बताई थी. इस बीच खेल के बाद 37 वर्षीय खिलाड़ी ने पुष्टि की कि अगर वह दूसरा सेट नहीं जीतते तो वह मैच से बाहर हो जाते.

जोकोविच ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में अपने पैर में दर्द का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह और भी बदतर होता जा रहा था. मैं अगर पहलाा सेट जीत भी लेता तब भी मेरे लिए आगे खेलना मुश्किल होता. जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 11वां और कुल 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कवायद में थे. उनके और ज्वेरेव के बीच एकमात्र सेट एक घंटे 20 मिनट तक चला.

homesports

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच को झटका, पहला सेट हारते ही रिटायर…

[full content]

Source link
#ऑसटरलयन #ओपन #म #नवक #जकवच #क #झटक #पहल #सट #हरत #ह #रटयर..