मेलबर्न20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली को जोकर कहा है। शुक्रवार को द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया गया। वहीं, एक अन्य अखबार ने ICC की सजा को कम बताया गया। ऑस्ट्रेलियन मीडिया के इस बर्ताव की भारतीय क्रिकेटर्स ने आलोचना की है।
एक दिन पहले गुरुवार को विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद ICC ने कोहली की मैच फीस में 20% की कटौती की थी। इतना ही नहीं, एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था।
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलियन मीडिया के निशाने पर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की आलोचना की थी। उससे पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर चैनल-7 की महिला पत्रकार से कोहली की बहस हो गई थी।
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने पिछले पन्ने पर कोहली की इस तरह की फोटो लगाई है।
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट-कोंस्टास के बीच हुई घटना को प्रमुखता से उठाया है। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने पिछले पन्ने पर कोहली को जोकर की नाक के साथ दिखाया गया है और शीर्षक है ‘जोकर कोहली’। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने माना कि विराट को ICC ने जो सजा दी है वह कम है। चैनल 7 पर कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी माना है कि कोहली को दी गई सजा कम है। उन्होंने कहा कि कोहली को छूट देने से आगे चलकर असर पड़ सकता है। मुझे नहीं लगता है कि यह कोहली जैसे लीजेंड के लिए यह कठोर सजा है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को धक्का मारा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया मीडिया से नाखुश पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया में विराट को जोकर कहे जाने पर गुस्सा जाहिर किया है और उनको टारगेट करने को गलत बताया है। उनका मानना है कि कोहली का व्यवहार को सही नहीं कहा जा सकता है, पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया विराट को इस तरह से टारगेट करना ठीक नहीं है।
इरफान पठान ने कहा कोहली को जोकर कहना स्वीकार्य नहीं स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि विराट का व्यवहार सही नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया उनको टारगेट कर रही है। विराट जैसे लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले एयरपोर्ट पर भी कोहली की जर्नलिस्ट से की गई बातचीत को तूल दिया गया।
10वें ओवर के बाद सैम कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा।
गावस्कर ने कहा कि कोहली को ICC ने मैक्सिमम सजा दी है वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि आप अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कोहली जैसे लिजेंड्री प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं, फिर उसी क्रिकेटर को आप जोकर बताते हैं। विराट का व्यवहार फील्ड में कोंस्टास के साथ सही नहीं था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पोर्टिंग स्टाफ का काम करती है। BGT सीरीज को दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के एक चैनल ने ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस के साथ कोहली को दिखाया, जबकि कोहली कैप्टन नहीं है। वहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दिखाना चाहिए था। एक तरफ आप कोहली के ब्रांड का इस्तेमाल करते हैं और दूसरी तरफ उसको विलेन भी बताते हैं। यह सही नहीं है।
गावस्कर ने ICC के कम सजा देने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस साल इस तरह की चार घटनाएं हुई है। जोश हेजलवुड को इस तरह की घटना के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। जसप्रीत बुमराह पर भी 15 प्रतिशत का फाइन किया गया था। वहीं विराट कोहली पर 20 प्रतिशत फाइन के साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। ICC के नियम के अनुसार यह मैक्सिम सजा है। ऐसे में यह कहना कि ICC ने कोहली के प्रति नरम रवैया अपनाया है सही नहीं है।
——————————————-
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मेलबर्न टेस्ट- कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना:ऑस्ट्रेलियाई बैटर कोंस्टास को धक्का मारा था, दोनों के बीच बहस भी हुई थी
CC ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने कोहली की 20% मैच फीस काटी है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है। कोहली पर यह जुर्माना मैदान पर खराब व्यवहार के लिए लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#ऑसटरलयन #मडय #न #कहल #क #जकर #कह #एक #अखबर #न #वरट #क #फट #क #करटन #बनय #गवसकरइरफन #बल #यह #सवकर #नह
[source_link