3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पूरी तरह फिट हैं। वह एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में खेल सकते हैं। मार्श ने खुद इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दी।
मार्श ने इंटरव्यू में अपने फिटनेस को लेकर कहा कि उनका शरीर बिल्कुल ठीक है, वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पर्थ टेस्ट के बाद दर्द में थे मिचेल मार्श पर्थ टेस्ट के बाद मार्श की मांसपेशियों में खिंचाव था। मार्श की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा था- ‘मार्श की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है।’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी मार्श की फिटनेस पर चिंता जताई थी।
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में किया गया है शामिल मार्श के मांशपेशियों में खिंचाव के बाद तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया था। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
वेबस्टर ने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। साथ ही सात विकेट भी लिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सिडनी में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 के स्कोर बनाए थे और 5 विकेट भी झटके थे।
BGT में 1-0 से आगे है भारत भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार दिनों के भीतर 295 रनों से हराया था। बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल:मार्श की फिटनेस पर संशय; 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में होगा
ब्यू वेबस्टर ने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में 2 बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। साथ ही 7 विकेट भी लिए थे।
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#ऑसटरलयई #ऑलरउडर #मचल #मरश #दसर #टसट #क #लए #फट #इटरवय #म #कहशरर #बलकल #ठक #ह #परथ #टसट #म #हए #थ #चटल
[source_link