0

ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच – India TV Hindi

Image Source : GETTY
जो बर्न्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से खेला जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी एक इंटरनेशनल टीम का कप्तान बना है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जो बर्न्स हैं। हालांकि जो बर्न्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान नहीं बने हैं। वह इटली की क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने हैं। जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भी मुकाबला खेला है।

भारत के खिलाफ खेल चुके हैं मैच

जो बर्न्स 35 साल के हो चुके हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे। जिसके कारण उन्होंने यूरोपीय देश का रुख कर लिया है। उन्होंने साल 2020 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेला था। जहां उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। यह वही मुकाबला है जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 35 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज का रोल निभाते थे।

मां के कारण मिला मौका

बर्न्स ने इस साल मई में इटली का रुख किया था। ब्रिसबेन में जन्मे बर्न्स अपनी मां की विरासत के माध्यम से इटली के लिए खेलने के योग्य हो गए और जून में उन्होंने इटली की नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। यह दूसरी बार था जब उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया। बर्न्स ने गुरुवार को बयान में कहा कि मैं इस भूमिका को निभाने और इंटरनेशनल मंच पर इटली का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनके इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 1442 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.97 का रहा है। दूसरी ओर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 वनडे मैच भी खेला है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी टी20 मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू इटली की टीम के लिए किया था।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की कटी नाक, आखिरकार हुआ फाइनल फैसला, भारत ने भी मानी ये बात

NZ vs ENG Pitch Report: वेलिंटन में खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का मैच, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

Latest Cricket News



Source link
#ऑसटरलय #क #य #खलड #बन #टम #क #नय #कपतन #भरत #क #खलफ #खल #चक #ह #मच #India #Hindi
[source_link