ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर बोले- जायसवाल को आउट देना सही: स्निकोमीटर में आवाज न आने को भी समझाया, मेलबर्न टेस्ट में आउट देने पर हुआ था विवाद
मेलबर्न39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर के आउट देने के फैसले को सही बताया है।
ICC के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर ने चैनल-7 से कहा- अंपायर ने सही फैसला लिया। 53 साल के अंपायर ने कहा- ‘मेरे विचार में निर्णय आउट था। तीसरे अंपायर ने सही निर्णय लिया। तकनीक प्रोटोकॉल के साथ भी हम साक्ष्य देखते हैं और अगर अंपायर को लगता है कि बल्ले से लगकर गेंद की दिशा बदली है, तो इस तरह मामले को साबित करने के लिए तकनीक के किसी अन्य रूप का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’
टॉफेल ने कहा, ‘गेंद की दिशा में मामूली बदलाव भी निर्णायक साक्ष्य है। इस विशेष मामले में हमने तीसरे अंपायर से जो देखा है, वह यह है कि उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल सहायक के रूप में किया। चाहे जो भी कारण हो इस मामले में ऑडियो (स्निको) में ऐसा नहीं दिखा।’
कौन हैं साइमन टॉफेल? साइमन टॉफेल ICC के पूर्व एलीट पैनल अंपायर है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व अंपायर ने 87 टेस्ट, 221 वनडे और 42 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। उनका जन्म 21 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया के लियोनार्ड्स शहर में हुआ था।
एक दिन पहले हुआ था विवाद एक दिन पहले मंगलवार, 30 दिसंबर को मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया था। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस ने अपनी गेंद पर यशस्वी के खिलाफ कैच की अपील की। ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दे दिया था।
DRS में स्निको मीटर में दिखाया गया कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई और कोई आवाज भी नहीं हुई। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने यशस्वी को विजुअल डिफ्लेक्शन के आधार पर आउट करार दिया। इस फैसले पर यशस्वी ने ग्राउंड अंपायर से सवाल भी किया, लेकिन फैसला नहीं बदला गया।
थर्ड अंपायर ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया, जब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था और यशस्वी 84 रन बनाकर एक ओर से छोर संभाले हुए थे। इस फैसले के बाद ग्राउंड में मौजूद इंडियन फैंस ने चीटर-चीटर के नारे लगाए। 4 तस्वीरों में अंपायर का फैसला
1. यशस्वी के शॉट पर DRS लिया गया
यशस्वी के कैच की अपील ग्राउंड अंपायर ने खारिज की। ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया।
2. स्निकोमीटर में गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं
स्निकोमीटर में साफ था कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई। कोई टेक्नोलॉजिकल एविडेंस नहीं मिला।
3. विजुअल एविडेंस में गेंद का डिफ्लेक्शन दिखा
विजुअल एविडेंस में गेंद का डिफ्लेक्शन यानी दिशा बदलना दिखाई दिया था।
4. फील्ड अंपायर ने सुनाया थर्ड अंपायर का फैसला
टीवी अंपायर शरफुदुल्लाह ने आउट का फैसला सुनाया, जिसे फील्ड अंपायर्स ने प्लेयर्स को बताया।
फैसले पर विवाद क्यों, 5 सवाल-जवाब में समझें…
1. थर्ड अंपायर ने किस आधार पर दिया फैसला? थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी बांग्लादेश के अंपायर शरफुद्दौला सैकत संभाल रहे हैं। उनके सामने फैसला लेने के लिए दो एविडेंस रखे गए। पहला स्निको मीटर और दूसरा विजुअल एविडेंस। शरफुदुल्लाह को स्निको मीटर में गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं दिखाई दिया, क्योंकि कोई आवाज नहीं आई, लेकिन गेंद की गल्व्स से करीबी और डिफ्लेक्शन के आधार पर अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दे दिया।
2. गावस्कर ने फैसला गलत क्यों बताया? मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, “आप फैसला लेते वक्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्निको मीटर में साफ दिख रहा था कि आउट नहीं है। यह एकदम गलत फैसला है। आपने बहुत दबाव वाली स्थिति में दबाव वाला फैसला दिया है। अंपायर को कोई निश्चित प्रमाण नहीं मिला कि यशस्वी आउट हैं, ऐसे में उन्हें आउट दिया जाना एकदम गलत है।”
3. ICC के नियम क्या कहते हैं?
- ICC क्रिकेट नियम 31.6 के अनुसार, “बेनिफिट ऑफ डाउट” हमेशा बल्लेबाज को दिया जाना चाहिए, जिसका अर्थ है कि यदि कोई अंपायर आउट होने के निर्णय के बारे में अनिश्चित है, तो उसे बल्लेबाज को “नॉट आउट” करार देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाज को पारी खेलने का केवल एक ही मौका मिलता है और उसे मामूली कॉल पर आउट नहीं दिया जाना चाहिए।
- ICC के नियमों के मुताबिक, DRS के दौरान फील्ड अंपायर के फैसले की भी बड़ी भूमिका होती है। अगर फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया है तो फैसला लेते वक्त उस पर भी ध्यान दिया जाता है। अंपायर ने आउट करार दिया है तो वह भी थर्ड अंपायर के फैसले में रोल निभाता है। LBW के फैसलों में DRS के दौरान अंपायर्स कॉल ही डिसीजन तय करती है।
4. राहुल के फैसले में स्निको आधार तो यशस्वी में क्यों नहीं?
- सीरीज के पहले मैच में भी विकेट को लेकर विवाद हुआ था। पहले मैच में भारत की पहली पारी के दौरान केएल राहुल के आउट होने पर विवाद हुआ था। 23वें ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई।
- पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था, लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दिया। थर्ड अंपायर ने यह डिसीजन स्निको मीटर के आधार पर लिया था।
- चौथे टेस्ट में यशस्वी पर थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद कॉमेंटेटर्स जतिन सप्रू, इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया कि राहुल के फैसले में स्निको को आधार बनाया गया था तो यशस्वी के फैसले में स्निकोमीटर की टेक्नोलॉजी को दरकिनार क्यों किया। यह दोहरा रवैया क्यों अपनाया?
पहले टेस्ट में केएल राहुल स्टार्क की गेंद पर कैच हुए। थर्ड अंपायर ने यह फैसला दिया था।
5. यशस्वी के विकेट के बाद इंडिया कैसे टेस्ट हारी? यशस्वी 71वें ओवर में आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 140 रन था। अगले 8 ओवर में भारत 155 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट हार गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच होने हैं। 4 टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
इंडिया की हार की वजह टॉप ऑर्डर बैटर्स की खराब परफॉर्मेंस रही। यशस्वी के अलावा शुरुआती 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (5) दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। ऋषभ पंत का एक खराब शॉट भी टर्निंग पॉइंट बन गया। यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। मैच का पूरा हाल जानने के लिए क्लिक करें…
यशस्वी का विकेट, निराशा, गुस्सा और जश्न
1. यशस्वी के कैच पर ऑस्ट्रेलियंस की अपील
3. थर्ड अंपायर के फैसले पर यशस्वी खफा
3. ऑस्ट्रेलियंस ने विकेट मिलने पर जश्न मनाया
4. निराशा में पवेलयिन लौटे यशस्वी जायसवाल
————————————-
मेलबर्न टेस्ट से जुड़ी यह खबर पढ़िए…
टेस्ट में हार के बावजूद बुमराह-रेड्डी का मेलबर्न में सम्मान
मेलबर्न टेस्ट में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को सम्मानित किया है। बुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है। BCCI ने मंगलवार को ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह और रेड्डी का नाम लिखने का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर
[full content]
Source link
#ऑसटरलय #क #परव #अपयर #बल #जयसवल #क #आउट #दन #सह #सनकमटर #म #आवज #न #आन #क #भ #समझय #मलबरन #टसट #म #आउट #दन #पर #हआ #थ #ववद