ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज: कहा- बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था।
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से नाराजगी जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मेलबर्न में हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया।
गंभीर ने गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने न्यूट्रल गेम खेलने के बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दिया कि उनको सिचुएशन के हिसाब खेलना होगा।
कोच के प्लान के मुताबिक खेलना होगा रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा है कि खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए मेरे प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा।
टीम में पुजारा को चाहते थे पुजारा गंभीर ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की वापसी की मांग की थी। गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापस आएं, लेकिन चयनकर्ताओं ने मना कर दिया। 36 साल के पुजारा ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। उन्होंने 21 के दौरे में भी 271 रन बनाए। पुजारा को गाबा टेस्ट में उनकी अहम भूमिका के लिए याद किया जाता है, जहां उन्होंने भारत को जीत दिलाने के लिए 211 गेंदें खेली थीं।
पुजारा ने 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे।
पंत का गैरजिम्मेदाराना शॉट ऋषभ पंत और विराट कोहली मेलर्बन टेस्ट में भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते दिखे। पंत के शॉट पर कप्तान रोहित शर्मा ने सलाह दी, तो वहीं सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया। पंत पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की बॉल पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में डीप-थर्ड पर कैच हुए। वहीं, कोहली पूरे सीरीज में कई बार ऑफ साउड की बाहर जाती बॉल पर आउट हुए।
पंत मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए थे।
मेलबर्न में आखिरी दिन हारा भारत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
WTC फाइनल की राह और कठिन इस हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम 66.67% पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है।
गंभीर के कोचिंग में भारत ने बनाए 3 अनचाहे रिकॉर्ड गौतम को पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, इसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।
- न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से हराया था। टॉम लेथम की अगुवाई वाली टीम ने 36 साल बाद भारत में पहला टेस्ट भी जीता था।
- भारत ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफी सीरीजी से पहले पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी।
- 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई।
[full content]
Source link
#ऑसटरलय #म #टम #इडय #क #परफरमस #स #गभर #नरज #कह #बहत #हआ #अब #मर #पलन #स #खलन #हग #नह #त #थक #य #बल #दय #जएग