0

ओडिशा के कॉलेज में नेपाल की स्टूडेंट का शव मिला: लड़के पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, AUDIO वायरल होने के बाद गिरफ्तार

भुवनेश्वर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
KIIT हॉस्टल में रविवार शाम नेपाल की रहने वाली बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar

KIIT हॉस्टल में रविवार शाम नेपाल की रहने वाली बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक नेपाली छात्रा का शव मिला है। वह कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा प्रकृति लामसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। उसका शव रविवार शाम को हॉस्टल में बरामद हुआ था।

नेपाल के छात्रों ने इस घटना को लेकर कैंपस में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि प्रकृति के बैच का ही एक भारतीय छात्र उसे प्रताड़ित कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह उसका बॉयफ्रेंड था।

स्टूडेंट्स का कहना है कि शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने यह आरोप भी लगाया कि यूनिवर्सिटी ने मामले को दबाने की कोशिश की।

हालांकि मृतक छात्रा के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भारतीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

दोनों की बातचीत का कथित AUDIO सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है, जिसमें एक लड़की और एक लड़के बीच कॉल पर बात हो रही है। लड़का उस लड़की को लगातार फोन पर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही है।

लड़का लड़की से माफी मांगने के लिए कहता है। इस पर युवती लड़के से माफी मांग लेती है। दोनों के बीच लंबी बहस के बाद लड़की रोने लगती है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह कॉल रिकॉर्डिंग प्रकृति और आरोपी लड़के के बीच बातचीत की है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि कॉलेज की दो टीचर्स ने नेपाली छात्रों से बहस की। एक टीचर ने कहा कि हमारा कॉलेज 40 हजार लोगों को फ्री में बैठा के पढ़ा-खिला रहा है। दूसरी ने कहा कि इतना तुम्हारे देश का बजट होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि कॉलेज की दो टीचर्स ने नेपाली छात्रों से बहस की। एक टीचर ने कहा कि हमारा कॉलेज 40 हजार लोगों को फ्री में बैठा के पढ़ा-खिला रहा है। दूसरी ने कहा कि इतना तुम्हारे देश का बजट होगा।

सोशल मीडिया पर लड़की के मर्डर की थ्योरी

वहीं, सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के नेपाली छात्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि लड़की का मर्डर किया गया था। एक X पोस्ट में शेयर किए गए वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, आरोपी लड़के ने यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में लड़की को मोलेस्ट किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसके शव को ले जाकर उसके हॉस्टल के कमरे में रख दिया जिससे ये सुसाइड दिखे।

इसके अलावा एक वीडियो में दावा किया गया है कि यूनिवर्सिटी ने करीब 800 छात्रों को ऑडिटोरियम में बैठाया और उनके फोन जब्त किए, ताकि वे इस मामले को लेकर किसी से बात न कर सकें।

ये तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। इसके मुताबिक, लड़की की डेड बॉडी को कॉलेज प्रशासन ने लाइब्रेरी से उसके कमरे में शिफ्ट किया।

ये तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। इसके मुताबिक, लड़की की डेड बॉडी को कॉलेज प्रशासन ने लाइब्रेरी से उसके कमरे में शिफ्ट किया।

नेपाल के PM ने दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा

छात्रों का आरोप- कॉलेज प्रशासन ने हमें बाहर निकाला

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स ने कहा कि हम रविवार रात यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल ऑफिस गए और रात भर धरने पर बैठे रहे। इसके बाद सोमवार को हमें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया।

एक छात्र ने बताया कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। यूनिवर्सिटी स्टाफ आए और हॉस्टल खाली करने को कहा। जो लोग जल्दी से सामान पैक नहीं कर रहे थे, उन्हें मारा गया। हमें जबरन हॉस्टल खाली करने पर मजबूर कर दिया गया। दो बसों में भरकर हमें कटक रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया।

सोमवार को करीब 500 छात्र भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पर घर लौटने को मजबूर दिखे।

सोमवार को करीब 500 छात्र भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पर घर लौटने को मजबूर दिखे।

यूनिवर्सिटी ने कहा- बढ़ते तनाव के चलते कैंपस खाली कराया गया कॉलेज से निकाले जाने के नेपाली स्टूडेंट्स के दावे पर यूनिवर्सिटी ने कहा कि बढ़ते तनाव को देखते हुए छात्रों को 17 फरवरी, 2025 (सोमवार) तक कैंपस खाली करने का आदेश दिया था। हालांकि सोमवार शाम को एक अधिकारी ने कहा, ‘अब प्रशासन ने छात्रों से कैंपस वापस लौटकर अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने की अपील की है। छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।’

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने दो सिक्योरिटी स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया। जबकि, हॉस्टल के दो सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर और इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस के एक अधिकारी को मामले की जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है।

KIIT यूनिवर्सिटी ने सोमवार को छात्रा के सुसाइड की पुष्टि की थी। साथ ही बताया था कि आरोपी लड़के को पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा है।

KIIT यूनिवर्सिटी ने सोमवार को छात्रा के सुसाइड की पुष्टि की थी। साथ ही बताया था कि आरोपी लड़के को पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा है।

———————————————–

ये खबर भी पढ़ें…

आंध्र प्रदेश में मां ने बेटे की हत्या की:शव के 5 टुकड़े कर नहर में फेंका; बेटे ने मौसी से रेप की कोशिश की थी

आंध्र प्रदेश के मां ने बहन के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की। इसके बाद शव के 5 टुकड़े किए और नहर में फेंक दिए। घटना राज्य के प्रकासम जिले की है। SP ए.आर दामोदर के मुताबिक, घटना 13 फरवरी की है। मृतक का नाम श्याम (35) है। वो पेशे से क्लीनर था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fkiit-university-nepali-student-suicide-btech-third-year-134496166.html
#ओडश #क #कलज #म #नपल #क #सटडट #क #शव #मल #लडक #पर #ससइड #क #लए #उकसन #क #आरप #AUDIO #वयरल #हन #क #बद #गरफतर
https://www.bhaskar.com/national/news/kiit-university-nepali-student-suicide-btech-third-year-134496166.html