0

ओम शिवशक्ति सेवा मण्डल ने वृद्धजनों संग मनाई दीपावली: आसरा वृद्धाश्रम में आतिशबाजी कर बुजुर्गो को कराया भोजन, बांटी मिठाई, – Bhopal News

भोपाल ओम शिव शक्ति सेवा मण्डल (रजि) ने “दीपावली की खुशियां, बुजुर्गों के संग” थीम के तहत बुधवार को शाहजहानाबाद स्थित आसरा वृद्घाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ सादगी से त्योहार मनाया। मंडल के अध्यक्षरिंकू भटेजा ने बताया कि आश्रम में रहने वाले वृद्धजन,

.

इस सामाजिक सेवा में मण्डल के कई सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें रिंकू भटेजा, राज कुमार शर्मा, सचिन सेवारामानी, गुड्डू अग्रवाल, प्रदीप सोनी, गजेंद्र ठाकुर, बृजेश पाठक, भूपा भाई, मुकेश रायकवार, बनवारी लाल शर्मा, राजेश कोरी, प्रवीण बग्गा, दिव्या वोहरा और उमा कपूर शामिल थे।

मण्डल ने इस पहल के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाने का प्रयास किया है।

#ओम #शवशकत #सव #मणडल #न #वदधजन #सग #मनई #दपवल #आसर #वदधशरम #म #आतशबज #कर #बजरग #क #करय #भजन #बट #मठई #Bhopal #News
#ओम #शवशकत #सव #मणडल #न #वदधजन #सग #मनई #दपवल #आसर #वदधशरम #म #आतशबज #कर #बजरग #क #करय #भजन #बट #मठई #Bhopal #News

Source link