0

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल ने ‘आसरा’ में मनाई होली: भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित वृद्धआश्रम में बुजुर्गों को लगाया गुलाल, कराया भोजन – Bhopal News

भोपाल में ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों ने हुए होली का त्योहार वृद्धाश्रम में मनाया। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से वे ‘वृद्धों की सेवा ही भोलेनाथ की सेवा’ के तहत यह आयोजन करते आ रहे हैं।

.

इस वर्ष मंडल के सदस्यों ने शाहजहानाबाद स्थित आसरा वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का त्योहार मनाया। कार्यक्रम में सदस्यों ने बुजुर्गों को गुलाल लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बुजुर्गों को भोजन भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मंडल सचिव रिंकू भटेजा के अलावा राजकुमार शर्मा, सचिन सेवारमानी, भानु बोहरा, दिव्या बोहरा, मीरा गौतम, गुड्डू अग्रवाल, अमरीश पटेल, ब्रजेश पाठक, राजकुमार रघुवंशी, जेपी शर्मा, गजेंद्र ठाकुर, प्रकाश पाटिल, शिव पाटिल, मुकेश रैकवार, आकाश साहू, अवनीश वर्मा, दिनेश वर्मा, प्रदीप सोनी, उमा कपूर, दीपा यादव और सुनीता सहित अन्य मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

#ओम #शव #शकत #सव #मडल #न #आसर #म #मनई #हल #भपल #क #शहजहनबद #सथत #वदधआशरम #म #बजरग #क #लगय #गलल #करय #भजन #Bhopal #News
#ओम #शव #शकत #सव #मडल #न #आसर #म #मनई #हल #भपल #क #शहजहनबद #सथत #वदधआशरम #म #बजरग #क #लगय #गलल #करय #भजन #Bhopal #News

Source link