0

ओरछा में गुम हुई 6 साल की बच्ची मिली: पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढा, मंदिर की भीड़ में बिछड़ गई थी – Niwari News

निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में श्रीराम राजा मंदिर में दर्शन करने आई एक 6 साल की बालिका को ओरछा पुलिस ने केवल तीन घंटे में ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गई थी। बच्ची के लापता होने की खबर से परिवार में हड़कंप मच ग

.

श्रीराम राजा मंदिर में दर्शन करने आए घनश्याम केवट की 6 वर्षीय बेटी बुधवार शाम भीड़ के बीच निशा अपने परिवार से बिछड़ गई। घबराए पिता घनश्याम केवट ने तुरंत ओरछा थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और परिजन को सूचना दी।

बच्ची को वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

#ओरछ #म #गम #हई #सल #क #बचच #मल #पलस #न #घट #म #ढढ #मदर #क #भड़ #म #बछड़ #गई #थ #Niwari #News
#ओरछ #म #गम #हई #सल #क #बचच #मल #पलस #न #घट #म #ढढ #मदर #क #भड़ #म #बछड़ #गई #थ #Niwari #News

Source link