4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी के खिलाफ जम्मू कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि वो 8 साथियों के साथ कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़ गए हैं। ये घटना जिस जगह की है, वो एरिया माता वैष्णो देवी मंदिर के पास है, जहां शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध है।
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में पुलिस ने बताया है होटल में ही मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। होटल के मैनेजर के अनुसार, 15 मार्च को ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिया अर्जामास्कीना को होटल परिसर में शराब पीते पाया गया है। जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया जा चुका था कि ये एक दिव्य तीर्थ स्थल है और होटल में शराब पीने और मांसाहारी खाने की अनुमति नहीं है। ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित होटल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओरी अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में ओरी अपना मोबाइल कवर दिखा रहे हैं, जबकि टेबल पर शराब की बोतल साफ नजर आ रही है।
कटरा में शराब पीने पर है प्रतिबंध
वैष्णो देवी मंदिर के करीब कटरा में बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ये ऑर्डर 9 फरवरी 2025 से 2 महीने के लिए प्रभावी है। इसे उस इलाके में पवित्रता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने वाले और धार्मिक भावनाओं का अनादर करने वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक टीम बनाई गई है। पुलिस ने कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते और नशीली दवाओं या शराब का सहारा लेकर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
अंबानी परिवार और स्टारकिड्स के करीबी हैं ओरी
मुंबई में रहने वाले ओरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है। ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भी करीबी दोस्त हैं।
पार्टी फ्रीक होने के चलते ओरहान स्टारकिड्स की ज्यादातर पार्टी में शामिल होते हैं। यही कारण है कि अकसर उनकी स्टारकिड्स के साथ तस्वीरें सामने आती रहती हैं।
साल 2019 में सबसे पहले ओरी का नाम तब सामने आया, जब उनकी और जान्हवी कपूर की एक वेकेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वेकेशन फोटोज वायरल होने के बाद खबरें उड़ीं कि जान्हवी और ओरी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि ये खबरें गलत रहीं। इन खबरों के चलते ही पहली बार पैपराजी ने ओरी को देखते ही उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दीं।
एक कोलेबोरेशन से 24-42 लाख कमाते हैं ओरी
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ओरी ने नेटफ्लिक्स, बम्बल और क्रेड जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट किया है। इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म हाइपऑडिटर के रिसर्च स्पेशलिस्ट निक बाकलानोव की मानें तो ओरी इन कोलेबोरेशन्स के जरिए 24 से 42 लाख रुपए तक कमाते हैं।
वहीं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करने के लिए ओरी को 55 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 66 हजार रुपए तक मिलते हैं। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करने तक के लिए ओरी 25 हजार से 83 हजार 400 रुपए तक चार्ज करते हैं।
एक इवेंट में शामिल होने के लिए ओरी लेते हैं 20-30 लाख रुपए फीस
‘बिग बॉस 17’ में ओरी ने खुद बताया था कि वो एक इवेंट के लिए 20 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं HT सिटी को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने कहा था, ‘मैं इतना अमाउंट इवेंट की कवर फीस के तौर पर चार्ज करता हूं। क्योंकि जब कोई मुझे अपनी पार्टी में इनवाइट करता है तो उसे सिर्फ एक परफॉर्मर ही नहीं, बल्कि मेरे जैसा सेलेब्रिटी भी मिलता है। मैं लोगों की पार्टी में जाता हूं और वहां सबसे ऐसे मिलता हूं जैसे मैं उनका ही दोस्त हूं।’
Source link
#ओर #समत #क #खलफ #जमम #कशमर #म #शकयत #दरज #वषण #दव #मदर #क #पस #सथत #हटल #म #शरब #पत #पकड #गए #परट #क #वडय #भ #आय #समन
2025-03-17 06:49:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Forhan-awatramani-liquor-case-katra-hotel-vaishno-devi-temple-134656827.html