0

ओला इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹74,999: टॉप वैरिएंट फुल चार्ज पर 501km चलेगा, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक ने आज (05 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बाइक के दो मॉडल- रोडस्टर X और रोडस्टर X+ पेश किए हैं। ओला का दावा है कि रोडस्टर X+ के टॉप वैरिएंट में 501km की रेंज मिलेगी। इसके अलावा, इसमें जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

रोडस्टर X को तीन और रोडस्टर X+ को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा गया है। यानी, दोनों मॉडल्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। रोडस्टर X के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 74,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपए तक जाती है।

बाइक में 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।

बाइक में 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।

वहीं, रोडस्टर X+ के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,04,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपए है। कंपनी ने सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है और इनकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी।

ओला रोडस्टर X रेंज ओबेन रोर EZ, रिवोल्ट RV1, रिवोल्ट RV400 BRZ और प्योर EV इकोड्रायफ्ट जैसी किफायती इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। वहीं, रोडस्टर X+ ओबेन रोर, रिवोल्ट RV400 और मैटर एरा जैसी ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। सभी बाइक्स में 3 साल/50,000km की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।

ओला रोडस्टर X : परफॉर्मेंस

स्पेसिफिकेशंस ओला रोडस्टर X 2.5kWh ओला रोडस्टर X 3.5kWh ओला रोडस्टर X 4.5kWh
सर्टिफाइड रेंज (IDC) 140km 196km 252km
चार्जिंग टाइम (0-80%) 3.3 घंटे 4.6 घंटे 5.9 घंटे
इलेक्ट्रिक मोटर मिड ड्राइव मोटर मिड ड्राइव मोटर मिड ड्राइव मोटर
पावर 7kW 7kW 7kW
0-40kmph 3.4 सेकेंड 3.1 सेकेंड 3.1 सेकेंड
टॉप स्पीड 105kmph 118kmph 118kmph

ओला रोडस्टर X+ : परफॉर्मेंस

स्पेसिफिकेशंस ओला रोडस्टर X 4.5kWh ओला रोडस्टर X 9.1kWh
सर्टिफाइड रेंज (IDC) 252km 501km
इलेक्ट्रिक मोटर मिड ड्राइव मोटर मिड ड्राइव मोटर
पावर 11kW 11kW
0-40kmph 2.8 सेकेंड 2.7 सेकेंड
टॉप स्पीड 125kmph 125kmph

डिजाइन : 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे कंपनी ने कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट की बाइक्स को टक्कर देने के लिए रोडस्टर X सीरीज को स्पोर्टी लुक में पेश किया है। ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स सीरीज को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें सिरेमिक व्हाइट, पाइन ग्रीन, इंडस्ट्रियल सिल्वर, स्टेलर ब्लू और एन्थ्रेसाइट कलर शामिल है।

बाइक में फ्यूल टैंक की जगह एक स्टोरेज बॉक्स दिया गया है, जहां इसका चार्जर रखा जा सकता है। इसकी नीचे बैटरी पैक को प्लेस किया गया है। इसके अलावा बाइक में एक इंटीग्रेटेड DRL पट्टी के साथ ओला स्कूटर की तरह दो लाइट वाला हेडलैंप सेटअप, स्लीक LED टेललैंप और सिंगल पीस सीट दी गई है।

हार्डवेयर : फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर ओला रोडस्टर X और X+ इलेक्ट्रिक बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए रोडस्टर X में दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक हैं, जिसमें कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है।

वहीं, रोडस्टर X+ के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ब्रेक बाय वायर टेक्नीक के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। दोनों ओला इलेक्ट्रिक बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील हैं।

फीचर्स : क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड रोडस्टर X और X+ में मूवOS 5 से लैस 4.3 इंच की कलर LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और रिमोट अनलॉक मिलेंगे। इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइड मोड- स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको के साथ TPMS और OTA अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जर रखने के लिए एक छोटा बूट स्टोरेज स्पेस भी है। रोडस्टर X+ में एडवांस्ड रीजेन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा।

2017 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की हुई थी स्थापना बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#ओल #इलकटरक #बइक #रडसटर #लनच #शरआत #कमत #टप #वरएट #फल #चरज #पर #501km #चलग #रवलट #RV400 #स #मकबल
2025-02-05 15:38:50
[source_url_encoded