नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग और S1 Z लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसमें ओला गिग, गिग+, S1 Z और S1 Z+ शामिल हैं। ओला गिग को लोकल लेवल पर सामान की डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, ओला S1 Z को निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।
दोनों ई-स्कूटर में 1.5kWh की रीमूवेबल बैटरी स्टैंडर्ड दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है। ओला गिग की डिलीवरी अप्रैल 2025 और S1 Z की डिलीवरी मई 2025 में शुरू होगी। भारत में ओला गिग का मुकाबला कोमाकी X1 और एवन ई स्कूट 504 जैसे स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। वहीं, ओला S1 Z युलु विन और जेलियो ईवा को टक्कर देगा।
सभी एक्स-शोरूम कीमतें सिंगल बैटरी वाले वैरिएंट की है।
ओला गिग और गिग+ ओला गिग एक बेयरबोन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कोई पैनल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल LED हेडलाइट दी गई है। ओला गिग को दो वैरिएंट- गिग और गिग+ में पेश किया गया है। इसमें सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है।
स्टैंडर्ड गिग एक स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 250वाट की मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5kWh की सिंगल पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड गिग को फुल चार्ज करने पर 112 किलोमीटर चलती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
वहीं, गिग+ के फ्रंट में पैनल, LCD स्क्रीन और सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 किलोवॉट मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक और 1.5 kWh की बैटरी पैक से एक्सटेंड किया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि गिग+ सिंगल बैटरी पैक के साथ 81 किलोमीटर चलता है, जबकि दो बैटरी पैक के साथ यह फुल चार्ज में 157 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।
ओला S1 Z और S1 Z+ ओला ने S1 Z का डिजाइन काफी सिंपल रखा है। इसे निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। ई-स्कूटर में आल राउंड LED लाइट दी गई है। यह दो वैरिएंट S1 Z और S1 Z+ में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट में सिर्फ एसेसरीज का अंतर है। स्टैंडर्ड मॉडल S1 Z डबल सीट दी गई है, जबकि S1 Z+ वैरिएंट में सिंगल सीट के साथ फ्रंट एप्रॉन और रियर सीट पर स्टोरेज रैक दिया गया है।
दोनों ही वैरिएंट में परफॉर्मेंस के लिए रियर व्हील पर माउंटेड 3 किलोवाट की पावर वाली हब मोटर दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर 0 से 40kmph की स्पीड सिर्फ 4.7 सेकेंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। राइडिंग के लिए इसमें 14-इंच के व्हील्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें LCD स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है।
बैटरी को चार्ज करने के लिए 1.5kWh का सिंगल स्वेपेबल बैटरी पैक स्टैंडर्ड दिया गया है, जिसे एक और 1.5 kWh की बैटरी पैक से एक्सटेंड किया जा सकता है। सिंगल बैटरी पैक के के साथ स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि डुअल बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 146 किलोमीटर होगी।
नए ई-स्कूटर लॉन्च होने के बाद कंपनी के शेयर 20% चढ़े नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने के बाद ओला का शेयर आज 20% चढ़ा है। कंपनी का शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ 88.10 रुपए पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में ओला का शेयर करीब 30% चढ़ा है।
बीते एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 13% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 36.78 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी का शेयर BSE-NSE पर 9 अगस्त को लिस्ट हुआ था।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 2 अगस्त को ओपन और 6 अगस्त को क्लोज हुआ था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने ₹6,145.56 करोड़ रुपए जुटाए थे।
2017 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की हुई थी स्थापना बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मौटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे।
Source link
#ओल #गग #और #ईसकटर #लनच #शरआत #कमत #1.5kWh #क #द #रमवबल #बटर #क #सथ #157km #तक #क #रज #कमक #स #मकबल
2024-11-27 17:18:55
[source_url_encoded