कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ द्वारा स्कूली वाहनों, लोक परिवहन वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेजों की चेकिंग की जा रही है। यात्रियों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रह
.
इसी दौरान एक बस जो की पांढुर्णा से पीथमपुर बिना परमिट और बिना फिटनेस के संचालित हो रही थी, उसे जब्त किया गया। वाहन संचालक से एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही यात्रियों से अधिक किराया लेने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने और ओवर लोडिंग करने वाली 10 बसों पर भी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान एक स्कूल वैन को भी दस्तावेज नही होने पर जब्त किया गया।
#ओवर #लडग #करन #वल #बस #पर #कररवई #सव #लख #क #जरमन #वसल #बन #दसतवज #सचलत #द #वहन #जबत #Indore #News
#ओवर #लडग #करन #वल #बस #पर #कररवई #सव #लख #क #जरमन #वसल #बन #दसतवज #सचलत #द #वहन #जबत #Indore #News
Source link