0

औषधियों का निशुल्क वितरण: जैन आचार्य विप्रणत सागर म.सा. के सानिध्य में वितरित की चिकनगुनिया-डेंगू की औषधि – Indore News

आयुष निर्माता संघ, मध्यप्रदेश के मार्गदर्शक स्व. वैद्यराज पं. गोविंद राम मारवाल की पुण्य स्मृति में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र एवं पार्श्व ग्रुप द्वारा एयरपोर्ट रोड स्थित अंजनी नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पर विराजित आचार्य विप

.

सम्यक चारित्र ग्रुप के अध्यक्ष देवेंद्र सोगानी एवं पार्श्व ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ पाटनी ने बताया कि महाराजश्री ने प्रवचन में सबके मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता। हम अपने हिस्से की खुशियां दूसरों को बांटने का प्रयास भर ही कर ले तो बहुत हद तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा सकते हैं। इस अवसर पर राजेश सेठिया, संजय-संगीता मोदी, अर्चना सोगानी, रीता पाटनी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

#औषधय #क #नशलक #वतरण #जन #आचरय #वपरणत #सगर #म.स #क #सनधय #म #वतरत #क #चकनगनयडग #क #औषध #Indore #News
#औषधय #क #नशलक #वतरण #जन #आचरय #वपरणत #सगर #म.स #क #सनधय #म #वतरत #क #चकनगनयडग #क #औषध #Indore #News

Source link