बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया। वह 100 साल की उम्र पार कर चुकी थीं। काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं इंद्राणी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को अंतिम सांस ली। कंगना रनोट का ननिहाल मंडी जिले के सरकाघाट क
.
सांसद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार को साझा किया, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है। कंगना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नानी को कमरे की सफाई करते समय ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वे बिस्तर पर थीं और उनकी स्थिति गंभीर बनती गई।
शुक्रवार की रात उनका इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। कंगना ने पोस्ट में अपनी नानी को याद करते हुए कहा- नानी मेरी जिंदगी में एक बड़ी प्रेरणा थीं। भले ही उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी, लेकिन वो हमेशा खुद ही अपने काम करती थीं। नानी के इस तरह अचानक चले जाने से पूरा परिवार शोकग्रस्त है। साथ ही कंगना ने प्रशंसकों से अपनी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नानी के साथ की तस्वीरें-
Source link
#कगन #रनट #क #नन #क #सल #म #हआ #नधन #बरन #सटरक #क #करण #कफ #समय #स #थ #बमर #ससद #बल #नन #मर #लए #थ #पररण #Mandi #Himachal #Pradesh #News
2024-11-09 13:19:27
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fhimachal%2Fmandi%2Fnews%2Fmandi-kangana-ranaut-maternal-grandmother-passed-away-update-133932446.html