0

कंबल धोने का शेड्यूल 30 दिन: रेलवे में हर महीने कंबल गंदा मिलने की शिकायतें, डीआरएम ने लॉण्ड्री जाकर देखा, कैसे होती है धुलाई – Bhopal News

भोपाल रेल मंडल प्रशासन को ट्रेनों के एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल गंदे होने और समय पर उनकी उपलब्धता नहीं करवाए जाने की हर महीने तीन शिकायतें मिलती हैं। यह हालात तब हैं, जबकि ट्रेनों के एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल की धुलाई का निर्धारित शेड्यूल ह

.

हर दिन 8 हजार लिनन सेट की धुलाई होती है। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी का कहना है कि करीब 20 ट्रेनों के एसी कोचों में लिनन सेट की सप्लाई का काम तेज रफ्तार से हो, उसके लिए दो नई मशीनें भी बढ़ा दी गई हैं। अब दो की जगह चार टन लिनेन की धुलाई दो शिफ्ट में हो सकेगी। रेल प्रशासन ने सोमवार को भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर स्थित मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री का लाइव डिमांस्ट्रेशन दिखाया।

#कबल #धन #क #शडयल #दन #रलव #म #हर #महन #कबल #गद #मलन #क #शकयत #डआरएम #न #लणडर #जकर #दख #कस #हत #ह #धलई #Bhopal #News
#कबल #धन #क #शडयल #दन #रलव #म #हर #महन #कबल #गद #मलन #क #शकयत #डआरएम #न #लणडर #जकर #दख #कस #हत #ह #धलई #Bhopal #News

Source link