0

कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 9 दिसंबर से: एग्जाम के बाद अगले पेपर की तैयारी कराई जाएगी, अभिभावकों को आंसर कॉपी दिखाई जाएगी – Burhanpur (MP) News

जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विभाग ने कुछ अनोखे अंदाज में आदेश जारी किया है। आदेश के साथ टाइम टेब

.

टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं होगी। उन्हें स्कूल में ही शिक्षक अगले प्रश्नपत्र की तैयारी कराएंगे।

पहली बार आया इस तरह का टाइम टेबल

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के आदेश पहली बार जारी हुए, नहीं तो परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की छुट्टी हो जाती है। फिलहाल जारी आदेश में स्पष्ट रूप से विभाग ने प्रश्नपत्र की तारीख और समय के बाद अगले प्रश्नपत्र की तैयारी के बारे में उल्लेख किया है। इसे विभाग ने जारी टाइम टेबल पर भी लिखा है।

अभिभावकों को कॉपी दिखाई जाएगी

अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आने वाले विद्यार्थियों के परिणाम से अभिभावकों को भी अवगत कराया जाएगा ताकि वे विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर से अवगत हो सकें। इसमें शिक्षक विद्यार्थियों की आंसर कॉपी भी अभिभावकों को दिखाएंगे। परिणाम विमर्श पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार होगी परीक्षा

जिले में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ओपन स्कूल बोर्ड से प्राप्त होगे। कुछ प्रश्न पत्र जो सूची में नहीं है, वे जिला स्तर प्राप्त सॉफ्ट कॉपी में प्राप्त होगे। प्रश्नपत्रों का चयन माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से किया जाएगा। परीक्षाओं को लेकर विभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही होगी। उसी के अनुसार कोर्स भी परीक्षा में पूछा जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fhalf-yearly-exams-for-classes-9th-to-12th-will-begin-from-december-9-133985993.html
#ककष #9व #स #12व #क #अरधवरषक #परकषए #दसबर #स #एगजम #क #बद #अगल #पपर #क #तयर #करई #जएग #अभभवक #क #आसर #कप #दखई #जएग #Burhanpur #News