कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक की। एसपी ने विशेष रूप से हत्या, लूट, नकबजनी, एससी-एसटी एक्ट, धोखाधड़ी और महिला संबंधी अपराधों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
.
बैठक में 2024 में हुए गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही लापता नाबालिग बच्चों की तलाश में तेजी लाने और लंबित वारंटों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। एसपी ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण पर भी जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सभी एसडीओपी, सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद थे।
#कटन #एसप #बल #हतय #लट #चर #पर #लगम #लगए #पलस #सएम #हलपलइन #और #जनसनवई #क #शकयत #पर #भ #फकस #करन #क #कह #Katni #News
#कटन #एसप #बल #हतय #लट #चर #पर #लगम #लगए #पलस #सएम #हलपलइन #और #जनसनवई #क #शकयत #पर #भ #फकस #करन #क #कह #Katni #News
Source link