कटनी के विलायत कलां में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद थे।
.
कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ टेंट में बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को एक-एक कर मिलने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आवेदकों ने अपनी शिकायतें रखीं। ग्रामीणों ने राजस्व रिकॉर्ड में सुधार और जमीन संबंधी विवाद की बात की। साथ ही ट्रांसफॉर्मर खराब होने, बिजली का बिल अधिक आने और पेयजल की समस्याएं भी बताईं।
कलेक्टर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।
#कटन #क #वलयत #कल #म #जनसवद #टरसफरमर #खरब #हन #बजल #क #बल #अधक #आन #और #पयजल #क #समसयए #बतई #Katni #News
#कटन #क #वलयत #कल #म #जनसवद #टरसफरमर #खरब #हन #बजल #क #बल #अधक #आन #और #पयजल #क #समसयए #बतई #Katni #News
Source link