0

कटनी-जबलपुर बायपास पर हादसे रोकने के प्रयास: एसपी-एडीएम ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण; NHI को सुरक्षा सुधार के निर्देश – Katni News

कटनी-जबलपुर बायपास पर ग्राम द्वारा के पास लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पॉट का दौरा किया।

.

इस क्षेत्र में हाल ही में दो बस दुर्घटनाओं में कई श्रद्धालु घायल हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीएम प्रदीप मिश्रा और सीएसपी ख्याति मिश्रा ने भी निरीक्षण में हिस्सा लिया।

यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा और माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने हादसों के कारणों का विस्तृत अध्ययन किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। इनमें अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाना और उचित यातायात संकेतक लगाना शामिल है। प्रशासन का मानना है कि इन सुरक्षा उपायों से आगे होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा।

#कटनजबलपर #बयपस #पर #हदस #रकन #क #परयस #एसपएडएम #न #कय #बलक #सपट #क #नरकषण #NHI #क #सरकष #सधर #क #नरदश #Katni #News
#कटनजबलपर #बयपस #पर #हदस #रकन #क #परयस #एसपएडएम #न #कय #बलक #सपट #क #नरकषण #NHI #क #सरकष #सधर #क #नरदश #Katni #News

Source link