कटनी के सिविल लाइन स्थित गायत्री नगर पुलिया पर सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे किन्नरों के दो गुट भिड़ गए।
.
पहले पक्ष में नंदनी, कशिश, मुस्कान और रीना शामिल थीं। दूसरे पक्ष में गंगा गुरु के नेतृत्व में नैना, राधा, रोशनी, मुकेश, प्रियंका समेत करीब 15 लोग मौजूद थे।
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। झड़प इतनी भयंकर थी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के बाल तक काट दिए। इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के अनुसार, पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
#कटन #म #कननर #क #द #गट #भड़ #गयतर #नगर #पलय #पर #एकदसर #क #बल #कट #लठडड #स #कय #हमल #Katni #News
#कटन #म #कननर #क #द #गट #भड़ #गयतर #नगर #पलय #पर #एकदसर #क #बल #कट #लठडड #स #कय #हमल #Katni #News
Source link