कटनी के कोतवाली पोसरा गांव के 26 वर्षीय हरप्रसाद यादव की हत्या कर दी गई। वह मैहर के धडेलीपुरा गांव स्थित अपनी ससुराल गया था।
.
घटना शनिवार की है। हरप्रसाद ने घर के पास शराब बेचने का विरोध किया। इस बात को लेकर गांव के तीन लोगों से उनका विवाद हो गया। आरोपी अमर सिंह, वीरू और लाला ने हरप्रसाद पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इस हमले में हरप्रसाद के साथ गनपत यादव, नरेंद्र यादव और सुशील यादव भी घायल हुए। कुल्हाड़ी लगने से हरप्रसाद की स्थिति नाजुक हो गई। सभी घायलों को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार को इलाज के दौरान हरप्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
#कटन #म #कलहड़ #स #हमल #कर #यवक #क #हतय #घर #क #पस #शरब #बचन #स #मन #करन #पर #तन #लग #न #क #वरदत #Katni #News
#कटन #म #कलहड़ #स #हमल #कर #यवक #क #हतय #घर #क #पस #शरब #बचन #स #मन #करन #पर #तन #लग #न #क #वरदत #Katni #News
Source link