कटनी में आज की सुबह कोहरे से शुरुआत हुई। आसमान में बादल छाए रहने से सुबह करीब 11 बजे तक धूप नहीं निकली। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 पर रहा है। ठंड के कारण लोग सुबह से अलाव जलाए नजर आए।
.
ठंड से बचने के लिए लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने हुए हैं। इससे पहले रविवार को मौसम अचानक बदला गया था और हल्की रिमझिम बारिश भी हुई थी। जिसके बाद रात के समय कोहरा छा गया था। हालांकि, शनिवार को लोगों को ठंड से राहत मिली थी।
न्यूनतम तापमान पांच डिग्री बढ़कर 9 से 13 पर पहुंच गया था। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह क समय ठंड भी अधिक रहती है और उसी समय स्कूल लगने का समय भी रहता था। हालांकि, सुबह के स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाकर 9 बजे पहले ही कर दी गई थी।
इसके अलावा ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों और वृद्वजनों पर अधिक होता है। ठंड और शीतलहर के कारण नाक बहना, नाक बंद होना, फ्लू, नाक-कान से खून आना, हाथ की उंगलियों, कान-नाक, पैर की उंगलियों में सफेदी, फीकापन, कपकपी आना, बोलने में कठिनाई, अधिक नींद आना, मांसपेशियों में अकड़न, सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और हाइपोथरमिया जैसे लक्षण पाए जाते हैं। ठंड से बेसहारा लोगों को बचाने के लिए नगर निगम भी शहर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। इसके अलावा बेसहारा लोगों को रैनबसेरा तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था भी नगर नगम ने की है।
#कटन #म #कहर #स #सबह #क #शरआत #सढ़ #बज #तक #नह #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #दरज #Katni #News
#कटन #म #कहर #स #सबह #क #शरआत #सढ़ #बज #तक #नह #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #दरज #Katni #News
Source link