कटनी जिले की ग्राम पंचायत पड़वई में शासकीय तालाब के पट्टे में अनियमितता सामने आई है। मामले में ग्राम रोजगार सहायक उमेश यादव को दोषी पाया गया है।
.
ग्राम निवासी मुकुंदी लाल बर्मन की शिकायत पर यह मामला प्रकाश में आया। शिकायत में बताया गया कि मछली पालन और सिंघाड़ा की खेती के लिए 10 साल के पट्टे में नियमों का उल्लंघन हुआ है।
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की जांच में पाया गया कि उमेश यादव ने पट्टा देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती। उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। इससे ग्राम पंचायत को नुकसान हुआ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिशिर गेमावत ने कड़ी कार्रवाई की। उमेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। इसके बाद उन्हें शासकीय कार्यों से हटाकर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में लगा दिया गया। साथ ही उनके मासिक वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गई।
#कटन #म #गरम #रजगर #सहयक #क #हटय #आध #वतन #कट #सरकर #तलब #क #पटट #म #अनयमतत #करन #पर #कररवई #Katni #News
#कटन #म #गरम #रजगर #सहयक #क #हटय #आध #वतन #कट #सरकर #तलब #क #पटट #म #अनयमतत #करन #पर #कररवई #Katni #News
Source link