अस्पताल में मृतक के परिजनों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी।
कटनी के एनकेजे थाना अंतर्गत सरकारी तिलक कॉलेज के पास सोमवार देर शाम एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लि
.
अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। हत्या के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग आक्रोशित है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में मौजूद हैं। लोगों को पुलिस अधिकारी समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी साहिल पिता गोपाल वंशकार (18) सोमवार शाम तिलक कॉलेज के पास घूम रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां पर पहुंचे और साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया है। हंगामे की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा परिजनों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
#कटन #म #चक #स #हमल #कर #यवक #क #हतय #एनकज #कषतर #म #हई #वरदत #परजन #न #मचय #असपतल #म #हगम #Katni #News
#कटन #म #चक #स #हमल #कर #यवक #क #हतय #एनकज #कषतर #म #हई #वरदत #परजन #न #मचय #असपतल #म #हगम #Katni #News
Source link