0

कटनी में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: पति समेत गर्भवती पत्नी की मौत, एक साल की बेटी भी घायल – Katni News

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर हुआ है।

कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 9 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 मझगवां ग्राम के पास की है।

.

विजय सिंह बघेल (30) अपनी पत्नी मालती बघेल (28) और एक साल की बेटी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कटनी मुख्यालय जा रहे थे। हादसे में दंपती ट्रक के नीचे आ गए। उनकी बेटी मामूली रूप से घायल हुई है।

जुहला यातायात पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मोनिका खड़से के अनुसार, बड़वारा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मझगवां तिराहे पर यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले एक ट्रक ने परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया था।

#कटन #म #टरक #न #बइक #क #टककर #मर #पत #समत #गरभवत #पतन #क #मत #एक #सल #क #बट #भ #घयल #Katni #News
#कटन #म #टरक #न #बइक #क #टककर #मर #पत #समत #गरभवत #पतन #क #मत #एक #सल #क #बट #भ #घयल #Katni #News

Source link