0

कटनी में न्यूनतम तापमान 9 से बढ़कर 13 डिग्री पहुंचा: दोपहर में निकली धूप, एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड से परेशान थे लोग – Katni News

कटनी में पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर से शनिवार को लोगों को बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जो 9 से बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी तरह अधिकतम तापमान

.

शीतलहर का प्रकोप खत्म हुआ

शनिवार को शीतलहर का प्रकोप खत्म हो गया। दोपहर में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। पिछले सप्ताह से लोग कड़ाके की ठंड से परेशान थे। सुबह-शाम घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। बेसहारा लोगों को रैनबसेरा तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण भी किया है।

#कटन #म #नयनतम #तपमन #स #बढकर #डगर #पहच #दपहर #म #नकल #धप #एक #हफत #स #कडक #क #ठड #स #परशन #थ #लग #Katni #News
#कटन #म #नयनतम #तपमन #स #बढकर #डगर #पहच #दपहर #म #नकल #धप #एक #हफत #स #कडक #क #ठड #स #परशन #थ #लग #Katni #News

Source link