कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल से फरार हुई आरोपी पारधी महिला की तलाश में पुलिस टीम पारधियों के डेरों से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में खोजबीन कर रही है। हालांकि फरार हुई पारधी महिला का कहीं पता नहीं चल रहा है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि
फरार हुई महिला की तलाश में उसके संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी (27) पति मेसलाल पारधी को 13 दिसंबर को बच्चे के बीमार होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से आरोपी पारधी महिला पुलिसकर्मियों चकमा देकर बच्चों सहित फरार हो गई थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने 120 किलो गांजे के साथ किया था गिरफ्तार
27 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर बनी पानी की टंकी के पास से पुलिस ने दो पारधी महिलाओं को 120 किलो गांजा सहित पकड़ा था। गांजे की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई थी। जिन पारधी महिलाओं को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। उसमें रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी (27) पति मेसलाल पारधी और आशियाना (24) पति विशाल पारधी का नाम थी। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया था कि गांजा उड़ीसा से लेकर आईं थी। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया था।
इसी मामले की आरोपी महिला दिललगी पारधी के बेटे की तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे मां सहित जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई है।
#कटन #म #परधय #क #डर #म #पलस #क #दबश #पलस #अभरकष #स #फरर #हई #गज #तसकर #क #आरप #महल #क #तलश #म #जट #पलस #Katni #News
#कटन #म #परधय #क #डर #म #पलस #क #दबश #पलस #अभरकष #स #फरर #हई #गज #तसकर #क #आरप #महल #क #तलश #म #जट #पलस #Katni #News
Source link