शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस।
कटनी में कुठला थाना क्षेत्र के कटनी-सतना रेल खंड पर सोमवार को एक युवक और युवती के शव मिले। लमतरा रेलवे स्टेशन के पास रोहारी रेलवे ब्रिज के निकट दोनों के शव मिलने की सूचना पुलिस को राहगीरों से मिली।
.
मृतकों की पहचान पुरैनी निवासी मुकेश साहू (25) और मालती साहू (25) के रूप में हुई है। दोनों रविवार रात से अपने घरों से लापता थे। सोमवार सुबह उनके शव रेल ट्रैक पर मिले। पुलिस के अनुसार दोनों की मौत ट्रेन से कटने से हुई है।
शवों का पीएम कराने के लिए परिजन भी पहुंचे मॉर्चुरी।

लोडिंग वाहन से शवों को लाया गया पोस्टमॉर्टम के लिए।
आधार कार्ड से हुई पहचान
कुठला थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि मृतक युवक सब्जी का व्यवसाय करता था। मृतक की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

मृतक मुकेश साहू।

मृतक मालती साहू।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkatni%2Fnews%2Fbodies-of-lover-couple-found-on-railway-track-in-katni-134700205.html
#कटन #म #रल #टरक #पर #मल #परम #यगल #क #शव #वरषय #यवक #और #यवत #रत #स #थ #लपत #रहर #बरज #क #पस #मल #लश #Katni #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/katni/news/bodies-of-lover-couple-found-on-railway-track-in-katni-134700205.html