कटनी में साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई। गाटर घाट क्षेत्र स्थित साहू धर्मशाला में मां कर्मा की विशेष पूजा अर्चना की।
.
नगर साहू समाज की ओर से धर्मशाला परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद भंडारा हुआ। इसमें साहू समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। शाम को महिला मंडल की ओर से रामायण पाठ और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में नगर साहू समाज के अध्यक्ष लखन साहू और पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार साहू सहित कई लोग उपस्थित थे। महिला मंडल से शशि साहू, सारिका साहू और गौरी साहू, सुधा साहू, अर्चना साहू, प्रमिला साहू, रूबी साहू, पूजा साहू समेत अनेक महिला सदस्यों ने भाग लिया।
नव युवक मंडल समिति से वेद प्रकाश साहू, रूपेश साहू और रोहित साहू, तरुण साहू, आयुष साहू, शुभम साहू, वैभव साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद थे।
#कटन #म #सह #समज #न #मनई #म #करम #जयत #हवनपजन #और #भडर #क #सथ #कए #ससकतक #करयकरम #Katni #News
#कटन #म #सह #समज #न #मनई #म #करम #जयत #हवनपजन #और #भडर #क #सथ #कए #ससकतक #करयकरम #Katni #News
Source link