कटनी जिले के पसरवारा गांव (उमरिया पान) के पास नहर में डूबी तीसरी बच्ची का शव करीब 19 घंटे बाद मिल गया। सोमवार सुबह करीब 7 बजे शव अपने आप ऊपर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। बता दें कि रविवार को दो बच्चियों के शव मिल गए थे।
.
उमरिया पान थाना प्रभारी एसआई दिनेश तिवारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11.30 बजे परसवारा गांव की सिद्धिका (12), मानवी (8), अंशिका (13) और अनन्या (12) नहर में नहाने गई थीं। नहाते समय सिद्धिका, मानवी और अंशिका गहराई में जाने से डूब गई थीं। रविवार को सिद्धिका और अंशिका के शव मिल गए थे। मानवी का शव सोमवार सुबह पानी के नीचे तीन से चार फीट की घास और चोई में फंसा मिला। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है।
यह खबर भी पढ़ें…
दो बहनों समेत चार बच्चियां नहर में डूबीं:कटनी में नहाने के दौरान हादसा, एक को बचाया; दो के शव मिले, एक लापता
कटनी में रविवार को नहर में नहाने गईं चार बच्चियां डूब गईं। एक बच्ची को वहां मौजूद ग्रामीण ने बचा लिया। बाकी तीन गहरे पानी में डूब गईं। दो बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया, जबकि तीसरी बच्ची का शव सोमवार सुबह मिला। पूरी खबर पढ़ें…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkatni%2Fnews%2Fthe-body-of-the-third-girl-was-found-in-katni-after-19-hours-134618841.html
#कटन #म #घट #बद #मल #तसर #बचच #क #शव #उमरय #पन #क #पस #नहर #म #नहन #गई #थ #चर #बचचय #तन #क #मत #Katni #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/katni/news/the-body-of-the-third-girl-was-found-in-katni-after-19-hours-134618841.html