0

कटनी में 89 केंद्रों पर धान खरीदी जारी: 9,703 किसानों से 4.11 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, 630 करोड़ 12 लाख रुपए का हुआ भुगतान – Katni News

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बहोरीबंद तहसील अव्वल

कटनी में अब तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बनाए गए 89 केंद्रों पर 49,703 किसानों से 4,11,039 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है। खरीदी गई धान के बदले में 630 करोड़ 12 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में कर दिया गया है।

.

समिति स्तरीय केंद्रों पर 3.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी

जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, गोदाम स्तरीय 17 खरीद केंद्रों से 73,071 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जिसमें से 72,482 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया गया है। वहीं, समिति स्तरीय 72 खरीदी केंद्रों से 3,37,968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जिसमें से 3,36,825 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है। जिले में अब तक 3,24,567 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं।

धान खरीदी के मामले में तहसील बहोरीबंद पहले स्थान पर है, जहां अब तक 10,842 किसानों से 92,799 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। दूसरे स्थान पर ढीमरखेड़ा तहसील है, जहां 8,541 किसानों से 61,155 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।

बरही तहसील ने 5,161 किसानों से 43,468 टन धान खरीदा

इसके अलावा, रीठी तहसील में 6,421 किसानों से 59,726 मीट्रिक टन धान, बड़वारा तहसील में 6,215 किसानों से 44,033 मीट्रिक टन धान, और बरही तहसील में 5,161 किसानों से 43,468 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। कटनी नगर और कटनी तहसील के 4,139 किसानों से 40,054 मीट्रिक टन, विजयराघवगढ़ तहसील के 5,033 किसानों से 39,931 मीट्रिक टन, और स्लीमनाबाद तहसील के 3,351 किसानों से 29,875 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।

#कटन #म #कदर #पर #धन #खरद #जर #कसन #स #लख #मटरक #टन #धन #खरद #करड़ #लख #रपए #क #हआ #भगतन #Katni #News
#कटन #म #कदर #पर #धन #खरद #जर #कसन #स #लख #मटरक #टन #धन #खरद #करड़ #लख #रपए #क #हआ #भगतन #Katni #News

Source link