प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते पार्टी के अधिकारी।
कटनी जिले में 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के 57वें अधिवेशन के आयोजन को लेकर लगातार तैयारियों की जा रही हैं।
.
शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष और स्वागत समिति के सचिव दीपक सोनी टंडन ने बताया कि अधिवेशन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अधिवेशन के लिए स्वागत समिति बनाई गई है। स्वागत समिति में उद्यमी, व्यापारी, शिक्षक सहित विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं की पूरी टीम शामिल है।
अधिवेशन में आने वाले एक हजार छात्रों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि औपचारिक अधिवेशन सत्र का शुभारंभ 29 दिसंबर की दोपहर बाद तीन बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कटनी में ऐसा प्रांत अधिवेशन 13 साल के बाद आयोजित किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परंपरागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक महत्वता रखने वाले जिले कटनी में होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रांत अधिवेशन में कार्यक्रमों की रुपरेखा संचालन समिति ने तैयार की है। जिसमें 28 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ अधिवेशन अपना औपचारिक स्वरुप प्राप्त करेगा। 29 को अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन होगा और 30 दिसंबर को शोभायात्रा के साथ ही खुले अधिवेशन का आयोजन होगा। 31 दिसंबर को अधिवेशन का समापन किया जाएगा।
स्वागत समिति के संयोजक मृदुल मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन में प्रांत भर के युवाओं के संगम के साथ ही राष्ट्र के विकास और पुर्ननिर्माण पर चिंतन होगा। स्वागत समिति के सचिव भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, स्वागत समिति के संयोजक मृदुल मिश्रा, प्रांत मंत्री माखन शर्मा, नगर मंत्री संजय कुशवाहा उपस्थित रहे।
#कटन #म #ABVP #क #57व #परत #अधवशन #क #तयरय #पर #एक #हजर #छतर #हग #शमल #रषटर #क #वकस #और #परननरमण #पर #कय #जएग #चतन #Katni #News
#कटन #म #ABVP #क #57व #परत #अधवशन #क #तयरय #पर #एक #हजर #छतर #हग #शमल #रषटर #क #वकस #और #परननरमण #पर #कय #जएग #चतन #Katni #News
Source link