कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुड़वारा रोड में जिला अस्पताल के सामने स्थित होटल में तोड़फोड़ करने और संचालक सहित कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जिला साहू समाज ने शनिवार को एसपी को ज्ञापन
.
ज्ञापन में बताया गया है कि मुड़वारा रेलवे स्टेशन रोड जिला अस्पताल के सामने स्थित शंकर भोजनालय में 17 नवंबर 2024 को सुबह साढ़े 11 बजे अंकुश पिता लाखन शिवहरे नामक युवक आया। उसने होटल से खाना पार्सल कराया। साथ ही उसने अतिरिक्त डिस्पोजल मांगे, जिसे दे दिया गया। इसके बाद उसके दोबारा डिस्पोजल की मांग की गई तो उससे कहा गया है कि इसके अतिरिक्त रुपए लगेंगे। इसी बात को लेकर अंकुश शिवहरे होटल संचालक विनय साहू से मारपीट करते हुए गाली-गलौज करने लगा।
इसके अलावा अपने अन्य करीब 20 साथियों को बुलवाकर होटल में तोड़फोड़ की और होटल के कर्मचारियों से मारपीट की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई। मारपीट और थाने जाने की जानकारी मिलने पर छोटा भाई विकास साहू भी पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती समझौता करने का दबाव बनाया और छोटे भाई विकास साहू को थाने में ही पीछे बने कमरे में ले जाकर अरुण पाल सिंह, अजीत मिश्रा, अजय सिंह सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर मारपीट की। जिससे विकास साहू के आंखों और हाथ-पैर में गंभीर अंदरुनी चोट आई है।
ज्ञापन में व्यापारी संघ ने मारपीट करने वाले आरोपियों और थाने में बेवजह मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदीप कुमार साहू, डाू एसआर साहू, विकास साहू, कृष्ण कुमार साहू, रूपेश साहू, अधिवक्ता वर्तिका साहू, रिद्धिमा साहू, विजय साहू, बसंतलाल साहू, शिवम सहित जिला साहू समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
#कटन #हटल #म #तड़फड़ #करन #वल #पर #कररवई #क #मग #जल #सह #समज #न #एसप #क #सप #जञपन #डसपजल #मगन #क #लकर #हआ #थ #ववद #Katni #News
#कटन #हटल #म #तड़फड़ #करन #वल #पर #कररवई #क #मग #जल #सह #समज #न #एसप #क #सप #जञपन #डसपजल #मगन #क #लकर #हआ #थ #ववद #Katni #News
Source link