मारपीट में आई चोटों से संतोष की मौत हुई। वीडियो में कटर से गर्दन की नस काटने की धमकी देता आरोपी।
सागर में रविवार को अस्पताल में जिस युवक की मौत हुई, उसके साथ मारपीट का एक वीडियो आज (सोमवार) सामने आया है। उसे कड़ाके की सर्दी में कपड़े उतरवाकर बेरहमी से डंडे से पीटा जा रहा है। लहूलुहान युवक के गले पर रेडियम कटर रखकर आरोपी गला काटने की बात कह रहे हैं
.
घटनाक्रम शनिवार देर रात बहेरिया तिगड्डा के पास का होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संतोष पिता लाल सिंह आठ्या (30) निवासी फूलबाग गौरझामर है। परिवार के बयान लेकर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अभी गिरफ्त से दूर हैं।
छोटे भाई राजा आठ्या ने बताया कि भाई संतोष ड्राइवर था। शनिवार शाम करीब 6 बजे गौरझामर में रहने वाले मनीष विश्वकर्मा, मनोज समेत अन्य दो लोगों के साथ नरयावली तक जाने का बोलकर निकला था। रात करीब 8 बजे कॉल किया तो उसने जल्दी घर आने का कहा। रात भर हम उसके आने का इंतजार करते रहे। सुबह उसके साथी का कॉल आया, बताया कि वे सागर अस्पताल में हैं आप लोग जल्दी आ जाओ। हम सब अस्पताल पहुंचे। भाई संतोष अस्पताल में गंभीर हालत में था, उसके सिर, सीने समेत अन्य हिस्सों पर गहरे घाव थे।
राजा ने आरोप लगाया कि भाई की हत्या हुई है। सोमवार को मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद थाने पर शिकायत की है।
वीडियो में रेडियम कटर से मारपीट करता दिखा आरोपी।
युवक तरुण से लगा रहा नहीं मारने की गुहार वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी संतोष को डंडों से जमकर पीट रहे हैं। युवक नहीं मारने की गुहार लगा रहा है। वहीं, उसका साथी भी तरुण नाम लेकर उसे मारने से रोक रहा है। एक युवक के ऊपर बैठकर रेडियम कटर दिखाते हुए गर्दन की नस काटने की बात कह रहा है।
युवक बार-बार आरोपी से माफ कर देने को कह रहा है। आरोपी उसे तो पीट ही रहा है वहीं उसके साथी मनीष विश्वकर्मा के साथ भी डंडों से मारपीट कर रहा है। उसे बाल पकड़कर धमका रहा है।
संतोष मारपीट करने वालों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा।
नरयावली किस काम से गए थे, किसी को नहीं पता एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बहेरिया थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक नरयावली गया था, वह किस काम से गया था परिवार वालों को पता नहीं है। वहीं घटनाक्रम के पीछे का कारण भी अब तक सामने नहीं आया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। मृतक का साथी भी गायब है, जिसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस कर रही है।
#कड़क #क #सरद #म #कपड़ #उतरकर #डड #स #पट #मत #सगर #म #आरप #न #यवक #क #रडयम #कटर #स #गल #कटन #क #कह #Sagar #News
#कड़क #क #सरद #म #कपड़ #उतरकर #डड #स #पट #मत #सगर #म #आरप #न #यवक #क #रडयम #कटर #स #गल #कटन #क #कह #Sagar #News
Source link