श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
कनाडा के कैलगरी के कुछ गुरुद्वारा साहिब में गैर-अमृतधारी प्रबंधकों द्वारा नशे के सेवन के आरोपों को लेकर आज एक प्रतिनिधि मंडल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। जहां जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को एक मांग पत्र सौंपते हुए का गुरुद्वारा साहिब में शिष्टाचार का
.
इस मामले पर बात करते हुए शमशेर सिंह पधरी और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि कनाडा के कैलगरी के कुछ गुरुद्वारा साहिब में गैर-अमृतधारी सिख सेवकों और प्रबंधकों पर नियम तोड़ने और नशीली दवाओं का सेवन करने की बात सामने आई है। जो लोग गुरुद्वारा साहिबों का प्रबंध देख रहे हैं वो नशे का सेवन करते हैं। वहीं अगर कोई उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता है तो उस पर झूठा केस दायर करने की धमकी दी जाती है। जिस पर आए दिन विवाद हो रहा है। इस मामले में कुछ समय पहले गुरुद्वारा साहिब के बाहर भी झगड़ा हुआ था और उन लोगों की ओर से संगत पर हमला किया गया था।
सेवादारों को होना चाहिए अमृतधारी गुरसिख
उन्होंने कहा कि आज हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के मुताबिक गुरुघरों के सेवादारों और प्रबंधकों को अमृतधारी गुरसिख होना चाहिए ताकि इस तरह का कोई विवाद न हो। इसीलिए इन आदेशों की पालना के लिए सख्ती से निर्देश जारी हों।
प्रतिनिध मंडल ने मांग की कि, ऐसे सेवादारों और प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो आवाज उठाने की कोशिश करने वालों पर जानबूझकर झूठे मामले दर्ज करवाते हैं। में उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और गुरुद्वारा साहिबों की साख पर धब्बा लग रहा है इसीलिए सिखों की सिरमौर संस्था श्री अकाल तख्त साहिब को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द कोई सख्त फैसला लेना चाहिए।
Source link
#कनड #क #गरदवर #सहब #म #नश #क #सवन #शर #अकल #तखत #सहब #पहच #परतनधमडल #बल #वरध #करन #पर #सगत #पर #करत #ह #हमल #Amritsar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/amritsar-shri-akal-takht-sahibcanadagurdwara-sahib-133946874.html