0

कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया: 106 अरब डॉलर के ट्रेड पर असर; ट्रम्प कनाडा पर 25% टैरिफ लगा चुके हैं

ओटावा/वॉशिंगटन17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रूडो ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टैरिफ लगाने का ऐलान किया। - Dainik Bhaskar

ट्रूडो ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अमेरिका का पड़ोसियों के साथ टकराव शुरू हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी 106 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

ट्रूडो ने शनिवार को बताया कि 20 अरब डॉलर के अमेरिकी शराब और फलों के आयात पर मंगलवार से नए टैरिफ लागू हो जाएंगे, जबकि 86 अरब डॉलर के आयात पर बाद में टैरिफ लागू होग। मंगलवार से ही कनाडा से आयात पर अमेरिकी टैरिफ भी लागू हो रहा है।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया। ट्रम्प ने कहा कि हमारी धमकियां सिर्फ सौदेबाजी के लिए नहीं हैं। इन तीनों देशों के साथ हमारा बड़ा व्यापारिक घाटा है।

ट्रम्प के मुताबिक उनके इस फैसले से अमेरिका में बहुत सारा पैसा आएगा।

ट्रम्प के मुताबिक उनके इस फैसले से अमेरिका में बहुत सारा पैसा आएगा।

कनाडा बुरे वक्त में हमेशा अमेरिका के साथ खड़ा रहा

ट्रूडो ने अमेरिकन लोगों को याद दिलाया कि उनका देश सबसे बुरे वक्त में अमेरिका का साथ खड़ा रहा, फिर चाहे ईरान बंधक संकटहो, अफगानिस्तान में युद्ध हो, कैटरीना तूफान और हाल ही में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग।

ट्रूडो ने कहा-

QuoteImage

नॉरमैंडी के समुद्र तटों से लेकर कोरियाई प्रायद्वीप के पहाड़ों तक, फ्लैंडर्स के खेतों से लेकर कंधार की सड़कों तक, हमने आपके सबसे बुरे समय में आपके साथ लड़ाई लड़ी और अपनी जान दी। हमने दुनिया की अब तक की सबसे सफल आर्थिक, सैन्य और सुरक्षा साझेदारी बनाई है। हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

QuoteImage

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है अगर राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका के लिए स्वर्ण युग की शुरू करना चाहते हैं, तो बेहतर रास्ता यह है कि वे कनाडा के साथ पॉर्टनरशिप करें, न कि हमें परेशान करें। बदकिस्मती से व्हाइट हाउस की कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है।

मेक्सिको ने भी जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उन्होंने अपनी अर्थव्यवस्था मंत्री को जवाबी शुल्क और अन्य उपाय लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रम्प के मेक्सिको पर अपराधी संगठनों से जुड़े होने के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा-

QuoteImage

समस्याओं का हल टैरिफ लगाने से नहीं, बल्कि सहयोग से होता है।

QuoteImage

शिनबाम ने कहा कि मैक्सिको टकराव नहीं चाहता। हम सहयोग से शुरुआत करते हैं।

शिनबाम ने कहा कि मैक्सिको टकराव नहीं चाहता। हम सहयोग से शुरुआत करते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लीविट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार से कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25% और चीनी सामान पर 10% टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इन देशों से हमारे देश में अवैध फेंटेनाइल ड्रग पहुंच रहा है, जिससे लाखों अमेरिकी मारे गए हैं।

शिनबाम ने व्हाइट हाउस के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा-

QuoteImage

अगर अमेरिकी सरकार फेंटेनाइल की खपत को रोकना चाहती है, तो उसे अपनी सड़कों पर ड्रग्स की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

QuoteImage

शीनबाम ने दावा किया कि पिछले चार महीनों में उनकी सरकार ने 40 टन से अधिक ड्रग्स जब्त किए हैं, जिनमें 20 मिलियन फेंटेनाइल डोज शामिल हैं, और 10,000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

कनाडा और मेक्सिको के साथ US का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

गौरतलब है कि अमेरिका का कनाडा और मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। इसके तहत इन देशों के बीच होने वाले किसी भी तरह के आयात-निर्यात पर टैरिफ (शुल्क) नहीं लगता है। ट्रम्प ने अपने पिछले कार्यकाल में मेक्सिको और कनाडा के साथ नॉर्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) किया था।

इन तीनों देशों ने 2023 में अमेरिका से 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 85 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा का सामान खरीदा था। वहीं, 1.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बेची थीं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के टैरिफ वॉर का सबसे ज्यादा असर ऑटो सेक्टर, कृषि, टेक्नोलॉजी, पार्ट्स-पुर्जे पर होगा। टैरिफ लगने के बाद इन चीजों की कीमत में इजाफा हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fcanada-announces-25-tariff-on-america-134400581.html
#कनड #न #अमरक #पर #टरफ #लगन #क #ऐलन #कय #अरब #डलर #क #टरड #पर #असर #टरमपकनड #पर #टरफ #लग #चक #ह
https://www.bhaskar.com/international/news/canada-announces-25-tariff-on-america-134400581.html