0

कनाडा में रेप के आरोप में पंजाब का युवक गिरफ्तार: 3 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न, राइडशेयर ड्राइवर बताकर कैब में बैठाया – Amritsar News

कनाडा की पील पुलिस पकड़े गए अर्शदीप सिंह की जानकारी सांझा करते हुए।

कनाडा की पील पुलिस ने पंजाबी मूल के युवक को तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी घटनाएं इसी महीने की हैं और वे लगातार महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था। आरोपी खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बनकर पहले महिलाओं को बहलाता औ

.

पकड़े गए युवक की पहचान ब्रैम्पटन निवासी अर्शदीप सिंह (22) के तौर पर हुई है। युवक दिसंबर 2022 को पंजाब से स्टडी वीजा पर कनाडा पहुंचा था। ब्रैम्पटन में बसों की हड़ताल का आरोपी ने फायदा उठाया और खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बता महिलाओं को लिफ्ट दी थी। एक ही महीने में एक ही तरह की तीन घटनाएं सामने आने के बाद दो क्षेत्र पील व यॉक पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया।

तीनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि युवक बीच-बीच में पंजाबी में बात करता था। जिसके बाद से ही पुलिस पंजाबी मूल के युवकों से पूछताछ करने लगी थी। बीते दिन पील पुलिस को सफलता मिली और सार्वजनिक घोषणा की है कि अगर किसी अन्य महिला के साथ भी युवक की तरफ से घटनाओं को अंजाम दिया गया है तो उसकी जानकारी साझा की जाए।

सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपी की कार।

सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपी की कार।

जानें कब-कब की घटनाएं

8 नवंबर, 2024

सुबह करीब 7:00 बजे (कनाडा समय अनुसार), एक महिला बस स्टॉप (काउंस्ट्राइड ड्राइव और ब्रमली रोड, ब्रैम्पटन) पर खड़ी थी। एक काली 4-डोर सेडान कार चालक ने खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बताया। महिला को वॉन शहर (हाईवे 27 और नैशविल रोड) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया गया।

एक घंटे में दूसरी महिला को बनाया शिकार

उसी दिन सुबह 7.45 बजे दूसरी महिला गोररिज क्रिसेंट और विया रोमैनो वे (ब्रैम्पटन) के बस स्टॉप पर थी। आरोपी ने उसे हाईवे 50 (गोर रोड के दक्षिण) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।

16 नवंबर, 2024

सुबह करीब 6:45 बजे, एयरपोर्ट रोड और हम्बरवेस्ट पार्कवे (ब्रैम्पटन) के पास एक महिला बस स्टॉप पर खड़ी थी। आरोपी ने महिला को काउंस्ट्राइड ड्राइव (एयरपोर्ट रोड के पास) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।

आरोपी अर्शदीप सिंह।

आरोपी अर्शदीप सिंह।

आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज

स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें यौन उत्पीड़न, हथियार के साथ यौन उत्पीड़न, गला दबाकर यौन उत्पीड़न, डकैती और धमकी देने की धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपी को ब्रैम्पटन की ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी और को इसी आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

संयुक्त कार्रवाई ने तेजी से सुलझाया मामला

पील क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ निक मिलिनोविच ने कहा कि यह गिरफ्तारी हमारी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम यौन हिंसा और लिंग-आधारित अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।

वहीं, यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ अल्वारो अल्मेडा ने कहा कि हमारी संयुक्त कार्रवाई से यह मामला तेजी से सुलझ सका। यह दोनों विभागों के सहयोग का एक और सफल उदाहरण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति से राइडशेयर सेवाएं न लें और हमेशा सतर्क रहें।

Source link
#कनड #म #रप #क #आरप #म #पजब #क #यवक #गरफतर #महलओ #क #कय #यन #उतपडन #रइडशयर #डरइवर #बतकर #कब #म #बठय #Amritsar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/canada-serial-rape-cases-punjabi-arshdeep-singh-arrest-peel-police-brampton-134031972.html