0

कनाडा में PM की रेस में भारतवंशी रूबी ढल्ला: सिख दंगों पर इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी, अब अप्रवासियों को निकालने का वादा किया

ओटावा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रूबी ढल्ला 2004 से 2011 तक ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल सीट से सांसद रहीं। - Dainik Bhaskar

रूबी ढल्ला 2004 से 2011 तक ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल सीट से सांसद रहीं।

कनाडा के प्रधानमंत्री बनने की रेस में अब भारतीय मूल की रूबी ढल्ला भी शामिल हो गई हैं। रूबी ने 22 जनवरी को जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने के लिए आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश की थी। लिबरल पार्टी ने सोमवार को उन्हें चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी।

अगर रूबी ढल्ला, जस्टिन ट्रूडो की जगह चुनी जाती हैं तो वह वह कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी। रूबी ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि अगर वह चुनी गईं तो अवैध अप्रवासियों को देश से निकाल बाहर करेंगी।

रूबी ढल्ला तीन बार की सांसद, बिजनेसवुमन और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है। वह जब सिर्फ 10 साल थीं तो उन्होंने साल 1984 में सिख दंगों को लेकर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखा था, जिसके बाद वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थीं।

इंदिरा गांधी ने इस चिट्ठी का जवाब भी दिया। उन्होंने इस चिट्ठी का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया था।

लिबरल पार्टी से PM उम्मीदवार की मंजूरी मिलने के बाद ढल्ला ने कहा-

QuoteImage

मैं कनाडा के लोगों के लिए खड़े होने और कनाडा के लिए लड़ने के लिए उत्सुक हूं। एक नेता के रूप में मैं पार्टी को वापस पार्टी सदस्यों के हाथों में लेकर आऊंगी और कनाडाई लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के साथ सबके साथ खड़ी रहूंगी।

QuoteImage

14 साल से लिबरल पार्टी के साथ कर रही काम रूबी 14 की उम्र से लिबरल पार्टी के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के बाद ‘कनाडा की वापसी अब शुरू होती है का नारा दिया है।’ हिंदी में बोलते हुए, उन्होंने कहा, “जितने भी हमारे कनाडा में मुख्य व्यवसाय लोग हैं, श्रमिक हैं, उनको भी एक अवसर मिलना चाहिए कि वो बाकी देशों के साथ काम कर सकें।”

भारत-कनाडा संबंधों के बारे में, ढल्ला ने कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को देखते हुए संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। उनका मानना ​​है कि कनाडा को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सहित अन्य देशों के साथ साझेदारी की संभावना तलाशनी चाहिए।

PM पद के लिए रेस में 5 और उम्मीदवार लिबरल पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए रूबी ढल्ला के अलावा 5 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इनमें पूर्व बैंकर मार्क कार्नी, पूर्व वित्त मंत्री और उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, जैमे बैटिस्ते, करीना गोल्ड और फ्रैंक बेलिस शामिल हैं।

इससे पहले दो और भारतवंशी उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने की इच्छा जताई थी। इसमें नेपियन सांसद चंद्र आर्य ने कहा सोमवार को कहा कि उन्हें पार्टी ने प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने की अनुमति नहीं दी।

चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में मौजूद राजशाही व्यवस्था को खत्म करने की बात कही थी। वहीं, एक और भारतवंशी नेता अनीता आनंद ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद की रेस से अपना नाम पीछे कर लिया है। साथ ही इस साल होने वाले चुनाव में लड़ने से भी मना कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fruby-dhalla-indian-origin-politician-enters-canada-pm-race-134372231.html
#कनड #म #क #रस #म #भरतवश #रब #ढलल #सख #दग #पर #इदर #गध #क #चटठ #लख #थ #अब #अपरवसय #क #नकलन #क #वद #कय