4000 हजार करोड़ के ड्रग्स रैकेट में गलत फोटो वायरल होने के बाद गगनप्रीत द्वारा जारी किया गया वीडियो। जिसमें वह अपनी बात रखता हुआ नजर आ रहा है।
कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में पंजाब के जालंधर का कनेक्शन सामने आया है। केस में मुख्यारोपी के तौर पर जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बताया गया था। मगर अब गगनप्रीत सिंह रंधावा के परिवार ने कहा है कि
.
वीडियो में गगनप्रीत सिंह रंधावा कह रहा है कि मैं जालंधर के गोल पिंड का रहने वाला हूं और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। मेरे नाम पर एक खबर किसी निजी अखबार द्वारा लगाई गई है। उक्त खबर सरासर गलत है। मैं एकदम सही सलामत कनाडा में हूं और मेरा किसी केस में कोई नाम नहीं है। ना ही मेरा कुछ इस केस से लेना देना है। ये एकदम फेक न्यूज है। रंधावा का अपने गांव में अक्सर आना जाना था।
वहीं, गगनप्रीत रंधावा के खिलाफ थाना अलावलपुर की पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। पूरे गांव में सबसे बड़ा बंगला भी रंधावा का ही था। बता दें कि कनाडा में 4 हजार करोड़ रुपए से जुड़े ड्रग्स केस में गगनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने के कारण जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह का फोटो वायरल होने लगा। जिसके बाद परिवार ने बयान जारी किया।
कनाडा में पकड़ी गई थी ड्रग्स की फैक्ट्री।
RCMP को मिला था नशे का भंडार कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे।
साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।
Source link
#कनड #4000करड #डरगस #सपरलब #ममल #गलत #यवक #क #फट #वयरल #वडय #जर #कर #बलमर #इसस #कई #सबध #नह #सभ #खबर #फक #म #कनड #म #सरकषत #Jalandhar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/canada-drug-superlab-case-update-main-accused-gagandeep-randhawa-from-alawalpur-jalandhar-133926226.html